Bilaspur News

The Burning Car…चलते चलते धूम-धू कर जलने लगी कार..छलांग लगाकर चालक ने बचाई जान..दमकल और पुलिस ने हालात को किया काबू

चलते चलते धू-धू कर चली कार..चालक बाल बाल बचा

बिलासपुर— चकरभाठा थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाइवे पर द बर्निंग ट्रेन की ही तरह द बर्निंग कार का नजारा  को मिला। धू धूम कर कार को चलते देख हाइवे पर चलने वाली गाड़ियों के पहिए थम गए। इस दौरान लोगों ने कार से छलांग लगाकर चालक को जान बताचे हुए भी देखा। खबर मिलते ही चकरभाठा पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल टीम ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह आग और हालात को काबू किया ।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

बात चकरभाठा थाना क्षेत्र का है। देर शाम नेशनल हाइवे पर एक में कार चलते चलते अचानक आग लग गयी।  ‘द बर्निंग कार’की स्थिति को देखकर हाइवे से गुजरने वाली गाड़ियों के पहिए थम गए। सड़क पर अफरा-तफरी माहौल बन गया। अचानक आग लगने से  चालक ने कार को किनारे कर छलांग लगाकर अपनी जान बचाया। इसके बाद कार से विस्फोट की आवाज आने लगी। 

             आग इतनी भीषण थी कि सड़क पर चल रहे वाहन के पहिये एक निश्चित दूरी बनाकर ठहर गए। इसके चलते रायपुर और बिलासपुर की तरफ लंबा जाम लग गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम पहुंच गयी। दमकल टीम को बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद किसी तरह टीम ने आग की लपटों को काबू में किया।

      जानकारी मिल रही है कि कार में स्पार्किंग या इन्जन में तकनिकी खराबी के कारण आग लगी है। लेकिन लोगों ने इस बात को लेकर संतोष जाहिर किया है कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। पुलिस के अनुसार जांच पड़ताल के बाद ही आग लगने के कारणों का पता चलेगा।

कांग्रेस की जाति संबधित आपत्ती खारिज...भाजपा मेयर प्रत्याशी एल पद्मजा का नामांकन स्वीकृत...प्रमोद के अधिवक्ता ने कहा ...जाएंगे हाईकोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close