Bilaspur News
एयरपोर्ट का होगा कायाकल्प…शासन से पांच करोड़ स्वीकृत…कलेक्टर ने कहा 6 माह में काम पूरा करें काम..3सी.IFR कार्यो का किया मुआयना
लोक निर्माण विभाग को सख्त निर्देश..6 महीने में पेश करें रिपोर्ट
बिलासपुर—कलेक्टर अवनीश शरण ने नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार के साथ बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट का देर शाम निरीक्षण किया। एअरपोर्ट में किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। कलेक्टर ने बताया कि शासन ने एअरपोर्ट कायाकल्प को लेकर 5 करोड़ रूपय मंजूर किए हैं। जल्द से जल्द टेंडर प्रक्रिया को पूरी कर 6 महीनों के अन्दर काम पूरा किया जाए।
कलेक्टर अवनीश शरण देर शाम चकरभाठा स्थित एअरपोर्ट पहुंचकर किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। कलेक्टर ने बताया कि शासन ने एअरपोर्ट के कायाकल्प को लेकर पांच करोड़ रूपये जारी कर दिया है। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि पन्द्रह दिनों के अन्दर टेन्डर प्रक्रिया को पूरा किया जाए। 6 महीने में एअरपोर्ट का काम पूरा करने को कहा।
कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ बैठक कर बताया कि एयरपोर्ट का नया डिजाईन स्मार्ट सिटी बिलासपुर ने तैयार किया है।उन्होने नये डिजाईन को लेकर अधिकारियों के साथ संवाद भी किया। एयरपोर्ट में 3सीआईएफआर के चल रहे कार्यो का मुआयना किया। काम की गति में तेजी लाने का निर्देश दिया। अवनीश शरण ने रनवे स्ट्रीट आईसोलेशन वे, फायर एप्रोेच रोड, रनवे लाईट, एप्रॉन हाई मास्ट, सेफ्टी वॉच टावर का भी आवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान एयरपोर्ट डायरेक्टर एन. बीरेन, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता सी.के. पाण्डेय समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
–00–