Bilaspur News

वार्डन के खिलाफ छात्राओं का फूटा गुस्सा..तहसीलदार ने मनाया…योजना पर पानी फिरते देख..असामाजिक तत्वों ने मचाया हंगामा

उकसाने वाले मुखौटों पर होगी पुलिस कार्रवाई

बिलासपुर— मूलभूत जरूरतों को लेकर पचपेढ़ी स्थित छात्रावास की बच्चियों ने वार्डन के खिलाफ मस्तूरी बलौदाबाजार मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही स्थानीय तहसीलदार बच्चियों के बीच पहुंचकर नाराजगी को दूर किया। तहसीलदार ने कलेक्टर के आदेश पर वार्डन को तत्काल हटाकर नए वार्डन को नियुक्त किया है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

 

      मस्तूरी विकाखण्ड के पचपेढ़ी थाना क्षेत्र स्थित 100 बिस्तर वाले छात्रावास की बच्चियों ने देर रात से सुबह तक वार्डन के खिलाफ प्रदर्शन कर बलौदाबाजार सड़क जाम कर दिया। मामले की जानकारी पर दूसरे दिन तहसीलादार माया अंचल नाराज  छात्राओं  की बीच पहुंची। बच्चियों की शिकायत को गंभीरता से सुना।

 

बच्चिोयं ने तहसीलदार को अपनी 22 बिन्दू की शिकायत को पेश कियाय़ छात्राओं ने बताया कि छात्रावास की वार्डन ने जीना मुश्किल कर दिया है। मूलभूत जरूरतों को लेकर लगातार प्रताड़ित करती हैं। बात बात पर ना केवल अभद्र व्यवहार करती है। बल्कि अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देती है। बच्चियों ने तहसीलदार के संज्ञान में लाया कि ना तो गरम नाश्ता दिया जाता है और ना ही  खाना। बात बात पर वार्डन धमकी देती है  कि अभिभावकों से झूठी शिकायत कर छात्रावास से निकाल देंगी।

 

           बच्चियों ने यह भी जानकारी दी कि छात्रावास में खेल सामग्री, कम्प्यूटर और लाइब्रेरी, की व्यवस्था नहीं है। पीने के लिए साफ पानी तो दूर  नहाने के लिए पर्याप्त पानी नही दी जाती है। सेनेटरी सामग्री की मांग करने पर फटकारा जाता है। जिसके चलते उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ा है।उन्हें मेन्यू के आधार पर भोजन भी नहीं दिया जाता ।

फोन पर पति ने कहा...OK....और रेलवे को 3 करोड़ का भारी भरकम नुकसान...कोर्ट ने पत्नी की मानसिक क्रूरता पर तलाक को किया कबूल

 

             छात्राओं ने बताया कि पिछली बार जब तहसीलदार माया अंचल छात्रावास का निरीक्षण करने पहुंची तो..वार्डन ने लड़कियों को डरा धमका कर चुप कराया दिया था। इसलिए अपनी आवाज को प्रशासन तक पहुंचाने के लिए हमें सड़क जाम करने को मजबूर होना पड़ा है। बच्चियों की समस्या को तहसीलदार ने गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही पुराने वार्डन को हटाकर नए वार्डने को नियुक्त किया।  तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा कर दिया जाएगा। आश्वासन मिलते ही छात्राओं ने खुशी जाहिर की।

 

तहसीलदार के बुलाने पर नाश्ता और खाना खाने छात्रवास लौटने लगी। इसी दौरान एनएसयूाई का मुखौटा पहने असामाजिक तत्वों ने अफवाह उडाया कि तहसीलदार प्रदर्शन करने वालों को जेल डालने की धमकी दी है। इतना सुनते ही बच्चियों ने दुबारा विरोध करना शुरू कर दिया। बच्चियों की नाराजगी का फायदा उठाकर असामजिक तत्वों ने तोड़फो़ड का प्रयास किया।

 

 मौरके मौजूद पुलिस कर्मियों ने बताया कि हंगामा मचाने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर ली गयी है। कुछ स्थानीय तो कुछ बाहर के लोग है। इनमें से कुछ को बच्चियों के साथ अभद्र व्यवहार करते देखा गया है। जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएगा।

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close