Sukanya Samriddhi Yojana: इस योजना के माध्यम से अब सरकार उठाएगी बिटिया की पढ़ाई और शादी का खर्च, बस करना होगा ये काम
Sukanya Samriddhi Yojana: सरकारें कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं को चलाती है। मौजूदा समय में देश में मुफ्त राशन, आवास, उज्ज्वला, आयुष्मान कार्ड और पीएम विश्वकर्मा जैसी अनेकों योजनाएं चल रही हैं।
Sukanya Samriddhi Yojana।इसी क्रम में एक योजना है सुकन्या समृद्धि योजना। आपकी बेटी के लिए ये शानदार स्कीम हो सकती है। इस योजना के लाभ से आप अब बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक की चिंता भूल जाएंगे।
Sukanya Samriddhi Yojana।दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना चलाई जाती है जिसका लाभ सीधे तौर पर आपकी बेटी को मिल सकता है। इसमें आपको पहले निवेश करना होता है जो बेहद छोटी रकम हो सकती है।
इसके बाद मैच्योरिटी के समय आपकी बेटी को पैसे मिलते हैं जिनका इस्तेमाल आप उसकी पढ़ाई और आगे शादी के लिए कर सकते हैं।
इस योजना के लिए न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। इसमें आपको लगभग 7 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज मिल सकता है।
बता दें कि इस स्कीम में आप अपनी बेटी का खाता 10 साल की उम्र से पहले खुलवा सकते हैं। फिर उसके खाते का संचालन 18 साल या 21 साल की उम्र होने तक किया जा सकता है। इसे डाकघर या किसी नामित बैंक शाखा में सुकन्या समृद्धि खाता खोला जा सकता है।