Business

Credit Card Limit- क्रेडिट कार्ड की लिमिट का कितना पर्सेंट करना चाहिए खर्च

Credit Card Limit-अगर आप कहीं भी जॉब करते हैं, तो आपके पास हफ्ते में 2-3 बार क्रेडिट कार्ड कंपनियों से ऑफर्स वाले कॉल्स जरूर आते होंगे। देश में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

Credit Card Limit-युवाओं के बीच इसका काफी क्रेज है। क्रेडिट कार्ड आपको दिल खोलकर खरीदारी करने की आजादी देता है। लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर क्रेडिट कार्ड से जमकर खरीदारी कर रहे हैं।

Credit Card Limit-कुछ लोग तो क्रेडिट कार्ड से अपने यूटिलिटी बिल्स का पेमेंट भी करते हैं। आजकल कई ऐसे थर्ड पार्टी ऐप्स आ गए हैं, जिनके माध्यम से लोग अपने हाउस रेंट, मेंटनेंस फीस या एजुकेशन फीस पेमेंट के नाम से खुद को ही पैसा ट्रांसफर कर देते हैं।

कर्ज के जाल में भी फंस रहे लोग

Credit Card Limit-क्रेडिट कार्ड लोगों की पैसों से जुड़ी जरूरतों को पूरा तो कर रहा है, लेकिन बड़ी संख्या में लोग इससे कर्ज के जाल में भी फंस रहे हैं। लगातार क्रेडिट कार्ड से बड़ी खरीदारी और कैश खुद को ही ट्रांसफर करने की आदत कर्ज बढ़ा देती है। कई बार लोगों को पर्सनल लोन लेकर क्रेडिट कार्ड के बिल चुकाने पड़ते हैं।

Credit Card Limit-यह सब ग्राहकों के क्रेडिट स्कोर को खराब करता है। आइए जानते हैं कि आपको अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट का कितने पर्सेंट खर्च करना चाहिए, जिससे आपका क्रेडिट स्कोर खराब न हो।

कितना करें खर्च

अगर आप क्रेडिट कार्ड का अत्यधिक इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपका क्रेडिट स्कोर गिर सकता है। आदर्श स्थिति में आपको क्रेडिट कार्ड लिमिट का 10 से 15 फीसदी इस्तेमाल करना चाहिए। लिमिट का 30 फीसदी से अधिक खर्च करने पर आपका क्रेडिट स्कोर स्टेबल या खराब हो सकता है।

संविधान का उड़ाया जा रहा मजाक...पूर्व मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह ने कहा...चार चरणों में चलेगा लोकतंत्र बचाओ अभियान

उदाहरण के लिए अगर आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट 1.5 लाख रुपये है तो आपको हर महीने इससे 45 हजार रुपये से अधिक खर्च नहीं कहना चाहिए। साथ ही आप अपने क्रेडिट स्कोर को समय-समय पर चेक करते रहें। अपने पुराने क्रेडिट कार्ड बंद करने से भी आपका क्रेडिट स्कोर बिगड़ सकता है। पुराने क्रेडिट कार्ड से मतलब है कि अगर आप लंबे समय से क्रेडिट मैनेज नहीं कर रहे हैं, तो क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close