ChhattisgarhBusinessJob/VacancyLifestyleReligion

छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा…जमकर किया रक्तदान..प्राचार्य ने कहा…इससे बड़ा महादान न है और न होगा

55 छात्र छात्राओं ने किया रक्त महादान

अंबिकापुर (पृथ्वी लाल केशरी)–राजीव गाँधी शासकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। लोगों ने शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.रिज़वान उल्लाह,एनसीसी प्रभारी लेक्चरर पंकज अहिरवार, रेड क्रॉस प्रभारी संदीप कुशवाहा,एनएसएस प्रभारी राजीव कुमार,शशिकला सनमानी समेत प्राध्यापकों की उपस्थिति में छात्र छात्राओं समेत सभी लोगों ने 55 यूनिट रक्तदान किया।
राजमाता देवेन्द्र कमारी सिंहदेव,शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय,संबद्ध चिकित्सालय, समेत सम्पूर्ण सरगुजा संभाग में मरीजो के परिजनों को रक्त के लिए जूझना पड़ता है।  जानकारी हो कि चिकित्सकीय उपचार के दौरान रक्त की अत्यधिक आवश्यकता होती है। खासकर थैलेसिमिया पीड़ित,सिकलसेल रोगी,कैन्सर रोगी,एचआइवी संक्रमित व्यक्ति, पहाड़ी कोरवा,पण्डो,गर्भवती महिला और अतिरिक्त  गंभीर मरीज़ों को जीवन रक्षक के रूप में ब्लड सेन्टर से निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराया जाता है।
इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए राजीव गांधी महाविद्यालय में जिला प्रशासन ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर में छात्र और छात्राओं समेत प्राध्यापक गण ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और  55 लोगों ने रक्तदान किया,। महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि रक्त जरूर मंदों को चढ़ाया जाएगा।
रक्तदान शिविर के दौरान आयोजित कार्यक्रम को प्राचार्य रिज़वान उल्लाह ने सम्बोधित किया। उन्होने बताया कि ख़ून की एक बूँद भी किसी मरते हुए व्यक्ति का जीवन बचा सकती है। इस दुनिया में रक्तदान से बड़ा न तो कोई दान है और न ही इससे बड़ा पुण्य का दूसरा कोई नाम है। ख़ून देने से न केवल हमारी शारीरिक क्षमता और बेहतर होती है।,बल्कि हम अपने देश,अपने समाज के काम भी आते हैं। ,अपने ख़ून की कुछ बूंदो से ही हम पूरे परिवार की जान बचा लेते हैं। ,हमें बढ़चढ़कर रक्तदान करना चाहिए।
एनसीसी प्रभारी और विधि विभाग के प्राध्यापक पंकज अहिरवार ने बताया कि हमारे इसी महाविद्यालय के विधि अन्तिम वर्ष के छात्र पीयूष त्रिपाठी ने अब तक 92 बार रक्तदान किया है। हम सभी के लिए न केवल गर्व और गौरव का विषय है, बल्कि हमारी प्रेरणा भी है। , हमें भी उनका अनुसरण करना चाहिए। हर ज़रूरतमंद को रक्तदान अवश्य ही करना चाहिए।
इस अवसर पर एनसीसी के कैडेट्स विनीता भारती,रश्मि यादव, सुनील सिंह,सविता शांडिल्य,ख़ुशी करकेट्टा,ऋतु राजवाड़े,सरिता,सन्ध्या सिंह,इशु शर्मा सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया।
Satta King: छत्तीसगढ़ महादेव सट्टा ऐप्प में लिप्त पिता-पुत्र सहित चार गिरफ्तार

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close