
पत्थर से हमला और रिक्शा चालक की मौत,,,आत्मानंद स्कूल परिसर में मिली लाश,,,आरोपी की हुई पहचान
शराब सेवन के दौरान मारपीट में हत्या
बिलासपुर,,, सरकंडा थाना क्षेत्र स्थित चिंगराजपारा में खौफनाक हत्या का मामला सामने आया है। 37 साल के ई-रिक्शा चालक सत्य नारायण यादव की किसी ने पत्थर मारकर मौत के घाट उतार दिया है। घटना रात की बताई जा रही है। जानकारी मिलते ही सुबह पुलिस मौके पर पहुंच गई। मर्ग कायम करने साथ आरोपी की तलाश में जुट गई है। लाश चिंगराजपारा आत्मानंद स्कूल परिसर में खून से लथपथ मिली है। पुलिस के अनुसार हत्या के आरोपी की पहचान हो गई है। जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
पुलिस के अनुसार चिंगराजपारा स्थित आत्मानंद स्कूल परिसर में खून से सनी लाश मिलने की सूचना पर टिम मौके पर पहुंची । लाश ई रिक्शा चालक सत्यनारायण यादव की है।
कयास लगाया जा रहा है कि ई रिक्शा चालक और उसके साथी ने देर रात्रि शराब का सेवन किया। इसी दौरान दोनों के बीच बाद विवाद हुआ। और आरोपी ने पाथर से सिर पर हमला कर सत्यनारायण को मौत के घाट उतार दिया है। बहरहाल लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।
मामले में अतिरिक्त पुलिस कप्तान उमेश कश्यप ने बताया कि हत्या के आरोपी की जानकारी मिल गई है। पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।