Madhya Pradesh News

स्कूल परिसर में हुए दुष्कर्म को लेकर प्रदेशाध्यक्ष पटवारी ने बड़ा हमला बोला

भोपाल। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक स्कूली छात्रा के साथ स्कूल परिसर में हुए दुष्कर्म को लेकर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने बड़ा हमला बोला है और कहा है कि राज्य के सरकारी स्कूल बदहाली का शिकार है।

दरअसल खंडवा के एक विद्यालय में शौचालय न होने पर छात्रा बाहर शौच के लिए गई और उसी दौरान वह एक वहशी की हरकत का शिकार बन गई। इसी को लेकर कांग्रेस ने बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश में लाड़ली-उत्पीड़न की दर्दनाक कहानी को जरूर सुनें। हो सकता है गुमशुदा शर्म लौट आए, मृत संवेदनशीलता जीवित हो जाए।

उन्होने आगे कहा कि खंडवा ही नहीं, समूचे प्रदेश के सरकारी स्कूल बदहाली के गंभीर और अराजक दौर में दाखिल हो चुके हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पटवारी ने राज्य के सरकारी स्कूलों की बात कही है कि प्रदेश में कुल सरकारी स्कूल 92,695 है, जहां शिक्षकों के 44,620 पद खाली है। इतना ही नहीं एक शिक्षक वाले स्कूल की संख्या 15,432 है। राज्य में 2,621 स्कूल ऐसे हैं जहां शिक्षक भी नहीं है। इतना ही नहीं 43,362 स्कूल में 50 से कम छात्र है। 8.19 प्रतिशत स्कूल ऐसे हैं जहां शौचालय भी नहीं है।

उन्होंने कहा कि 3.24 प्रतिशत स्कूल ऐसे है जहां छात्रों के लिए शौचालय नहीं है। राज्य के 7,189 स्कूलों की इमारत की मरम्मत की जरूरत है, 1916 स्कूलों में पुस्तकालय भी नहीं है। खेल मैदान की बात करें तो 5185 विद्यालय खेल मैदान विहीन है। 1,20,764 स्कूलों में ’ डिजिटल लाइब्रेरी नहीं है। इसके अलावा 7,966 स्कूल में ’ हैंडवॉश सुविधा नहीं है।

कांग्रेस की ओर से लगातार राज्य की विभिन्न अव्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठाए जा रहे है। कांग्रेस अपराध सहित स्वास्थ्य, शिक्षा आदि पर सरकार की कार्यशैली सवाल उठा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat