
Skin Care Tips- आप सर्दियों में सही तरीके से त्वचा की देखभाल करेंगे, तो स्किन से जुड़ी समस्याएं दूर हो सकती है
Skin Care Tips, Skin Care Routine: सर्दियों का मौसम अपने साथ कुछ चुनौतियां भी लेकर आता है, खासकर त्वचा के लिए. इस मौसम में स्किन का ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत होती है.
Skin Care Tips, Skin Care Routine:ठंड के दौरान चेहरा ज्यादा ड्राई हो जाता है. ऐसे में स्किन को नमी की जरूरत ज्यादा होती है. इसलिए इस शुष्क मौसम में चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाए रखना बेहद जरूरी हो जाता है.
Skin Care Tips, Skin Care Routine:सर्दियों के दौरान वैसे भी CTM यानी क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजर को फॉलो करना चाहिए.
Skin Care Tips, Skin Care Routine: इससे न सिर्फ स्किन को नमी मिलेगी बल्कि ये ग्लोइंग भी बनेगी. इसके अलावा, आप अपनी स्किन केयर रुटीन में कुछ प्रोडक्ट्स को भी शामिल कर सकती हैं, जो आपकी त्वचा सॉफ्ट और ग्लोइंग रखने का काम करेंगे.
Fiore स्किन रेडिएंस किट
ठंड के दौरान त्वचा को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी है. ये किट आपकी स्किन के लिए परफेक्ट है.
इसमें आपको सेलेस्टियल ऑयल क्लींजिंग जेल, हाइड्रा सी फेस क्लींजर, फेस मिस्ट और मॉइश्चराइजर जेल मिलेगी. सेलेस्टियल ऑयल क्लींजिंग जेल आपके चेहरे में जमी धूल-मिट्टी को हटाएगी. फेस मिस्ट आपके चेहरे के पीएच लेवल को मेंटेन रखेगा. मॉइश्चराइजर लगाने से आपके चेहरे में नमी बनी रहेगी. मार्केट में इस किट की कीमत 1499 रुपए है.
आपकी बॉडी का स्किन को भी पोषण की जरूरत होती है. ऐसे में आप ये बॉडी बटर का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसमें तिल का तेल, एलोवेरा, लिली और लॉटस ऑयल जैसी चीजें हैं.ये बॉडी बटर एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर है, जो स्किन फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाता है. इसके अलावा, ये पिग्मेंटेशन और डार्क स्पॉट्स को भी कम करता है. इसके अलावा, ये सर्दियों में स्किन को हाइड्रेट रखने का काम भी करता है. बाजार में इसकी कीमत 640 रुपए है.
बालों के लिए Anthi की एंटी-थिनिंग किट
सर्दियों में सिर्फ ही नहीं बालों का ध्यान रखना भी जरूरी है. आप एंटी थिनिंग हेयर किट ले सकते हैं. इसमें आपको डे स्प्रे, शैंपू और नाइट सीरम मिलेगा- जो बालों को घना बनाने में मदद करेंगे. सर्दियों में हेयर फॉल की समस्या बढ़ जाती है. इससे बचने के लिए आप शैंपू लगा सकती हैं. वहीं, नाइट सीरम बालों की थिनिंग को रिपेयर करने का काम करेगा. इसकी कीमत 1997 रुपए है.