Bilaspur News

SDM और तहसील कार्यालयों की होगी जांच,,,दो अपर कलेक्टर को आदेश,,,30 दिनों में पेश करे रिपोर्ट

कुरूवंशी और बनर्जी करेंगे कार्यालयों की जांच

बिलासपुर,,,कलेक्टर अवनीश शरण ने जिले के एसडीएम और तहसील कार्यालयों का  सघन निरीक्षण का आदेश दिया है। आदेश के अनुसार दोनों अपर कलेक्टर एआर कुरूवंशी और शिव कुमार बनर्जी एक महीने में रिपोर्ट पेश करेंगे।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

कलेक्टर अवनीश शरण ने दो अपर कलेक्टर को जिले के सभी एसडीएम,तहसील और उप तहसील कार्यालयों का निरीक्षण का आदेश दिया है। दोनों वरिष्ठ अधिकारियो को  एक महीने में निरीक्षण कर प्रतिवेदन सौंपने को कहा है। कलेक्टर ने निरीक्षण के लिए तारीख और जांच बिन्दु भी निर्धारित किया है।

कुरूवंशी यहां करेंगे निरीक्षण

जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अतिरिक्त कलेक्टर आरए कुरूवंशी 6 अगस्त को एसडीएम और  तहसील कार्यालय बिलासपुर का निरीक्षण करेंगे। 14 अगस्त को निरीक्षण का काम कार्यालय बेलतरा और रतनपुर में करेंगे। 20 अगस्त को बिल्हा एसडीएम और तहसील कार्यालय के साथ ही बिल्हा और बोदरी तहसील का मुआयना करेंगे। इसी तरह 23 अगस्त को एसडीएम, तहसील कार्यालय कोटा और 28 अगस्त को तहसील कार्यालय बेलगहना का निरीक्षण करेंगे।

शिवकुमार को जिम्मेदारी

अपर कलेक्टर शिवकुमार बनर्जी 8 अगस्त को एसडीएम, तहसील कार्यालय तखतपुर, 13 अगस्त को तहसील कार्यालय सकरी और उप तहसील गनियारी का निरीक्षण करेंगे। 16 अगस्त को एसडीएम और तहसील कार्यालय मस्तुरी, 22 अगस्त को तहसील कार्यालय सीपत, 29 अगस्त को तहसील कार्यालय पचपेड़ी का निरीक्षण करेंगे।

जांच के प्रमुख बिंदु

निरीक्षण के लिए निर्धारित बिन्दुओं में कोर्ट वार दर्ज, निराकृत और लंबित मामलों की स्थिति, न्यायालय वार पंजियों का संधारण, अर्थदण्ड वसूली की स्थिति, कर्मचारियों की पदस्थापना की स्थिति, कानूनगो, नायब नाजिर और वासिल बाकी नवीस द्वारा संधारित पंजियों की स्थिति, भवन एवं बैठक व्यवस्था की स्थिति, आमजन एवं पक्षकारों के लिए बैठक व्यवस्था की स्थिति, प्रकरणों के ऑनलाईन पंजीकरण की स्थिति, सेवा पुस्तिका अपडेट, निर्वाचन एवं जनगणना संबंधी कार्यों की स्थिति, नक्शा, खसरा एवं बी वन अपडेशन की स्थिति, लंबित न्यायालयीन मामलों, आयोगों एवं टीएल पत्रों की स्थिति सहित अन्य विषयों पर निरीक्षण करके रिपोर्ट सौंपेंगे।

ताला तोड़कर सोना चांदी पार..नगद पर भी किया हाथ साफ...घर में छिपे फरार को पुलिस ने किया गिरफ्तार...
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close