education

School Winter Holiday 2025: शीतलहर और कोहरे को देखते हुए कई राज्यों में शीतकालीन अवकाश को आगे बढ़ा

School Winter Holiday 2025 : स्कूली छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए राजस्थान , यूपी और बिहार समेत कई राज्यों में स्कूलों की छुट्टियां आगे बढ़ा दी गई है। कुछ शहरों में 11 जनवरी तो कुछ में 15 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

School Winter Holiday 2025।वही 12 जनवरी को रविवार के चलते स्कूल बंद रहेंगे, ऐसे में छात्रों को लगातार 4 से 5 दिन की छुट्टियों का लाभ मिलेगा।

School Winter Holiday 2025।राजस्थान के श्री गंगानर,हनुमानगढ़, सवाई माधोपुर, खैरथल-तिजारा,झालावाड़, कोटपूतली-बहरोड़, झुंझुनूं , नागौर, अलवर चुरू और बीकानेर में 11 जनवरी तक 8वीं तक की कक्षा के बच्चों की छुट्टी घोषित की गई है।

बिहार के मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, सीवान, मुंगेर, शेखपुरा, सारण, बेतिया समेत कई जिलों में स्कूल 11 जनवरी तक बंद रहेंगे।

12जनवरी को रविवार के चलते स्कूल बंद रहेंगे।यह आदेश सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक और सभी सरकारी व निजी विद्यालयों पर लागू रहेगा।

यूपी के लखनऊ कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी के कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी स्कूल 11 जनवरी तक बंद रहेंगे।

मथुरा में 15 जनवरी और उन्नाव में 14 जनवरी तक बंद रहेंगे।फर्रुखाबाद और लखीमपुर खीरी में सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है। अब सभी स्कूल 15 जनवरी को खुलेंगे।

पंजाब के मानसा जिले के सरकारी सैकेंडरी स्कूल बुढलाडा, सीनियर सैकेंडरी स्कूल बुढलाडा, सरकारी सैकेंडरी स्कूल बरेटा, सरकारी सैकेंडरी स्कूल बरेटा, सैकेंडरी स्कूल झुनीर, सैकेंडरी स्कूल भम्मे कलां, सेकेंडरी स्कूल सरदूलगढ़, सेकेंडरी स्कूल सरदूलगढ़, सेकेंडरी स्कूल मानसा और सरकारी सेकेंडरी स्कूल में परीक्षा के चलते शनिवार 18 जनवरी को अवकाश घोषित किया है।यह अवकाश नैगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के अंतर्गत होगा, समस्त स्टाफ यथावत स्कूल में उपस्थित रहेगा।

CG NEWS:दिवंगत शिक्षकों के परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति - डीईओ ने मंगाई दावा-आपत्ति

तेलंगाना में संक्रांति अवकाश के चलते 11 से 16 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे।School Winter Holiday 2025

तमिलनाडु सरकार ने पोंगल के मौके पर 14 से 19 जनवरी तक सभी स्कूल और कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इसमें 14 तारीख को पोंगल, 15 को तिरुवल्लुवर दिवस और 16 जनवरी को उझावर थिरुनल उत्सव मनाया जाएगा

तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (BIE) ने 11 से 16 जनवरी तक सभी कॉलेजों में छुट्टियां घोषित कर दी है, 17 जनवरी (शुक्रवार) को कॉलेज दोबारा खुलेंगे। इस अवधि में कॉलेजों में कोई भी क्लासेस नहीं चलायी जाएगी।School Winter Holiday 2025

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close