
School Close: कड़ाके की ठंड के चलते आठवीं तक के सभी स्कूल 15 जनवरी तक बंद
School Close: पटना: पटना में मौसम ने एकाएक करवट बदल ली है। यहां हल्की हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार इससे ठंड में फिर से बढ़ोतरी होगी।
School Close: कड़ाके की सर्दी और मौसम में बदलाव के चलते पटना जिले के आठवीं क्लास तक के सभी स्कूल 15 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए गए हैं।
School Close: इस संबंध में पटना के डीएम ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए आदेश जारी कर दिया है।
जिलाधिकारी के आदेश के मुताबिक आठवीं कक्षा से ऊपर तक के क्लास सुबह 9 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक संचालित होंगे।
पश्चिमी विक्षोभ के असर से आज शनिवार को राजस्थान के 4 संभागों में मेघगर्जन और गरज चमक के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कहीं कहीं ओलावृष्टि के भी आसार है। इस दौरान प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक वृद्धि होगी।
राजस्थान मौसम विभाग के मुताबिक, आज 11 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। चूरू, सीकर, अलवर, दौसा, हनुमानगढ़ और झुंझुनू में ओले गिरने की संभावना जताई गई है।अगले तीन दिन प्रदेश के अधिकतर जिलों में कोहरा भी छाया रहेगा।