ChhattisgarhBilaspur News

सलमान गिरफ्तार…पुलिस ने दर्ज किया अपराध…विधिवत कार्रवाई के बाद शराब तस्कर पर भी दर्ज किया गया अपराध

चाकूबाज सलमान पर पुलिस ने कसा शिकंजा..गया जेल

बिलासपुर—पुलिस ने शराब तस्करी के जुर्म में मोटरसायकल समेत 15 लीटर शराब बरामद किया है। आरोपी को शराब परिवहन करने के दौरान पकड़ा गया। तखतपुर पुलिस ने गिऱप्तार कर केशव वर्मा को न्यायालय के हवाले किया। इसके अलावा सरकन्डा पुलिस ने सरेआम चाकूबाजी का हुनर दिखाते आरोपी धर दबोचा है। विधिवत कार्रवाई के बाद सलमान को जेल दाखिल कराया गया है।
चाकूबाज सलमान पकड़ाया
सरकन्डा पुलिस को जानकारी मिली कि अटल आवास बहतराई में एक व्यक्ति धारदार चाकू लेकर घूम रहा है। और आने जाने वालों को डरा धमका रहा। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर धावा बोला। आरोपी सलमान कुरैशी को घेराबंदी कर पकड़ा। कब्जे से धारदार चाकू बरामद कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
मोटरसायकल समेत 15 लीटर शराब जब्त
तखतपुर पुलिस के अनुसार मुखबीर ने बताया कि गनियारी निवासी केशव वर्मा ने भारी मात्रा में शराब बिक्री करने मोटर सायकल क्रमांक CG 10 BD 5976 से  राजपुर मार्ग मे निकला है। सूचना के बाद घेराबंदी कर संदेही को रोक कर पक़ड़ा गया। आरोपी ने अनपा नाम केशव वर्मा बताया। कब्जे से बैग में कुल 15 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। साथ ही मोटर सायकल भी जब्त किया या। आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।
क्लिनिक में किया बलात्कार...आरोपी स्कूल में पकड़ा गया...एक साल से पुलिस कर रही थी रेपिस्ट की तलाश..पढ़ें खबर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close