Rajasthan News

remuneration of BLO supervisors – बूथ लेवल अधिकारियों का पारिश्रमिक दोगुना ..बीएलओं पर्यवेक्षकों के पारिश्रमिक में वृद्धि

remuneration of BLO supervisors/शुद्ध मतदाता सूचियां लोकतंत्र की लोकतंत्र की आधारशिला हैं।

remuneration of BLO supervisors/मतदाता सूची मशीनरी, जिसमें निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बीएलओं पर्यवेक्षक और बूथ लेवल अधिकारी शामिल हैं, कड़ी मेहनत करती हैं और निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदाता सूचियां तैयार करने में निर्णायक भूमिका निभाती हैं।

इसलिए आयोग ने बूथ लेवल अधिकारी के वार्षिक पारिश्रमिक को दोगुना करने और मतदाता सूचियों की तैयारी एवं पुनरीक्षण में शामिल बीएलओ पर्यवेक्षकों के पारिश्रमिक में भी वृद्धि करने का निर्णय लिया है। पिछला ऐसा संशोधन वर्ष 2015 में किया गया था। साथ ही, पहली बार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के लिए मानदेय प्रदान किया गया है।

निर्वाचन आयोग ने बूथ लेवल अधिकारी का वार्षिक पारिश्रमिक दोगुना करते हुए 6 हजार से 12 हजार रूपये, मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए बीएलओं को प्रोत्साहन राशि 1 हजार से बढ़ाकर 2 हजार रूपये, बीएलओं पर्यवेक्षकों की 12 हजार से बढ़ाकर 18 हजार रूपये की है।

वहीं पहली बार एईआरओ का मानदेय 25 हजार रूपये एवं ईआरओं का मानदेय 30 हजार रूपये प्रदान किया है।इसके अतिरिक्त आयोग ने बिहार से प्रारंभ होने वाले विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए बूथ लेवल अधिकारी हेतु 6 हजार रुपये के विशेष प्रोत्साहन को भी मंजूरी दी थी।

यह निर्णय निर्वाचन आयोग की उन चुनाव कर्मियों को पर्याप्त मुआवजा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है जो सटीक मतदाता सूची बनाए रखने, मतदाताओं की सहायता करने और चुनावी प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए क्षेत्र स्तर पर अथक परिश्रम करते हैं।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall