Bilaspur NewsChhattisgarh

15 दिन में जारी करें SI परीक्षा परिणाम…हाईकोर्ट ने कहा…बहुत देर हो चुकी है…6 सप्ताह का सवाल ही नहीं…अच्छा होगा रिजल्ट दीपावली से पहले जारी कर दें

शासन को कोर्ट का आदेश...15 दिन में जारी करें परिणाम

बिलासपुर—उप निरीक्षक पदों की भर्ती परिणाम 15 दिनों के अन्दर जारी करें। पहले से ही काफी देर हो चुकी है। इसलिए अब समय देने का सवाल ही नहीं उठता है। यह बातें सिंगल बेंच के न्यायाधीश व्यास ने सब इंस्पेक्टर परीक्षा परिणाम को लेकर सुनवाई के दौरान कही। सरकारी से जस्टिस ने यह भी पूछा कि क्या दीपावली के पहले रिजस्ट जारी हो सकता है। 6 सप्ताह का समय मांगे जाने पर जस्टिस ने दुहराया कि 15 दिनों के अन्दर ही परिणाम जारी होना चाहिए।
हाईकोर्ट में सब इंस्पेक्टर परीक्षा परिाणाम को लेकर सुनवाई हुई। जस्टिस व्यास की कोर्ट ने आदेश दिया कि सरकार 15 दिन के भीतर परिणाम जारी के। कोर्ट ने रिजल्ट जारी करने के लिए शासन की तरफ से  6 सप्ताह का समय दिये जाने की मांग नकार दिया।
 जानकारी देते चलें कि मई 2024 मे उप निरीक्षक भर्ती मामलें में हाईकोर्ट ने अहम् फैसला सुनाता था। कोर्ट ने आदेश दिया था कि भर्ती परीक्षा में चयन किये गये उम्मीदवारों को  90 दिनों में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करें। हाईकोर्ट ने यह भी दुहराया कि प्लाटून कमांडर के 370 पदों पर महिला अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया अवैधानिक है। महिला अभ्यर्थियों को हटाकर 370 पुरुष अभ्यर्थियों की भर्ती करें। इसके बाद कोर्ट ने सब इंस्पेक्टर,, प्लाटून कमांडर,सूबेदार भर्ती परीक्षा को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं खारिज कर दिया।
बताते चलें कि पुलिस विभाग में सूबेदार, सब इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर विशेष शाखा, प्लाटून कमांडर, सब इंस्पेक्टर (अंगुल चिह्न), सब इंस्पेक्टर (प्रश्नाधीन दस्तावेज), सब इंस्पेक्टर (कम्प्यूटर) और सब इंस्पेक्टर (रेडियो) के 975 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया 2021 से चल रही है। पूर्व में भर्ती की 2018 को शुरू की गई थी। 655 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इस बीच आचार संहिता लागू होने प्रक्रिया प्रभावित हुई। सरकार बदलने के बाद भी भर्ती की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया गया। आंदोलन के बाद तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने 2021 में 975 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था।
एमसीसी में 6 सप्ताह मांगे शासन ने
मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर राज्य शासन ने एक एमसीसी पेश किया। सरकार ने कहा कि एसआई भर्ती के परिणाम जारी करने के लिए 6 सप्ताह का समय दिया जाये । जस्टिस एन के व्यास की सिंगल बेंच ने कहा कि पहले ही काफी देर हो चुकी है । बेहतर होगा कि दीपावली से पहले ही रिजल्ट जारी किया जाए। सरकारी वकील के निवेदन  पर हाईकोर्ट ने 15 दिन में परिणाम जारी करने का निर्देश दिया  ।
गिरफ्तार करो न्याय दो आंदोलन..बोले कांग्रेस नेता..नहीं सहेंगे आरक्षण कटौती अत्याचार...सरकार बताए क्या 50 प्रतिशत भी जुमला था

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close