
Rajasthan Weather- राजस्थान में कड़ाके की ठंड का आगाज: शेखावाटी में शीतलहर अलर्ट, तापमान 4 डिग्री तक गिरने की संभावना
शेखावाटी क्षेत्र में 2 से 4 दिसंबर के बीच शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।
Rajasthan Weather/राजस्थान में हाल ही में हुई बादल-बारिश के बाद मौसम का मिजाज तेजी से बदल गया है। राज्य के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है, लेकिन इसके साथ ही ठंड में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होने वाली है।
मौसम विभाग के अनुसार, दिसंबर के पहले सप्ताह से उत्तरी हवाएं सक्रिय होंगी, जिससे रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है।
शेखावाटी क्षेत्र में 2 से 4 दिसंबर के बीच शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।
शनिवार को फतेहपुर में तापमान 8.9 डिग्री, लूणकरनसर में 8.8 डिग्री और बाड़मेर में अधिकतम 30 डिग्री दर्ज किया गया, जो प्रदेश में मौसम के चरम अंतर को दर्शाता है।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त हो चुका है और रविवार को दक्षिणी व पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं मध्यम से घना कोहरा छा सकता है। दिसंबर के शुरुआती दिनों में रातें और अधिक सर्द होंगी, खासकर शेखावाटी, जयपुर और आसपास के जिलों में तापमान में तीव्र गिरावट देखने को मिलेगी।
दिसंबर से चलेगी शीतलहर/Rajasthan Weather
2 दिसंबर को सीकर, चूरू, झुंझुनूं और नागौर में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। 3 दिसंबर से झुंझुनूं और सीकर में भी तेज ठंड का असर बढ़ेगा। इसी तरह 3 और 4 दिसंबर को जयपुर संभाग में भी शीतलहर की संभावना जताई गई है, जहां न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक गिर सकता है।
शनिवार को प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड बढ़ती नज़र आई। जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और उदयपुर में न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री के बीच रहा, जबकि चूरू, सीकर और झुंझुनूं में पारा 8 से 9 डिग्री तक दर्ज किया गया। शेखावाटी में भी तापमान इसी सीमा में रहा।
अजमेर में 15.2, जयपुर में 14.7, कोटा में 14.8, चित्तौड़गढ़ में 15.3, बाड़मेर में 16, जैसलमेर में 12.1, जोधपुर में 17.2, बीकानेर में 14.3 और चूरू में 9.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।Rajasthan Weather






