
Raigarh News-नशे के सिंडिकेट का पर्दाफाश, ओडिशा से आए दो मुख्य सप्लायर गिरफ्तार
ओडिशा के दो सप्लायर गिरफ्तार
Raigarh News-रायगढ़। नशे के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए रायगढ़ पुलिस की कार्रवाई लगातार तेज हो गई है। इसी कड़ी में, चक्रधरनगर पुलिस ने एक बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए नशीली इंजेक्शन की सप्लाई करने वाले ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले से आए दो मुख्य सप्लायरों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट और संगठित अपराध की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, 19 सितंबर को चक्रधरनगर पुलिस ने पंजरी प्लांट, मरीन ड्राइव क्षेत्र में नदी किनारे नशीली इंजेक्शन बेच रहे इंदिरा नगर निवासी धीरज बरेठ को रंगे हाथों पकड़ा था। धीरज की तलाशी में 8 नग पेंटाजोसिन इंजेक्शन और 300 रुपये नकद बरामद हुए थे। पूछताछ में धीरज बरेठ ने खुलासा किया कि वह ये इंजेक्शन ओडिशा निवासी किशन डंडारिया और रायगढ़ के चंद्रकांत निषाद उर्फ बाबू से खरीदकर महंगे दामों पर बेचता था।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन पर पुलिस ने इस गिरोह की पूरी सप्लाई चेन का पता लगाना शुरू किया।
जांच के दौरान, कल मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर चक्रधरनगर पुलिस ने ओडिशा के मुख्य सप्लायर किशन डंडारिया और उसके भाई राजेश डंडारिया को घेराबंदी कर धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वह मोबाइल फोन भी जब्त किया है, जिसका इस्तेमाल यूपीआई के माध्यम से नशीली इंजेक्शन के लेन-देन में किया जा रहा था।
पूछताछ में दोनों भाइयों ने स्वीकार किया कि वे चंद्रकांत निषाद, धीरज बरेठ, रुकसार सारथी और अन्य लोगों के साथ मिलकर नशीली इंजेक्शन की सप्लाई चेन चला रहे थे।
पुलिस ने इसे एक संगठित अपराध मानते हुए बीएनएस की धारा 111 के तहत प्रकरण को प्रसारित किया है।
उल्लेखनीय है कि सह-आरोपी चंद्रकांत निषाद उर्फ बाबू और रुकसार सारथी को पहले ही थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ में धारा 22, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर उन पर कार्रवाई की जा चुकी है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में किशन डंडारिया उर्फ अशोक (उम्र 33 वर्ष), निवासी नवधा चौक, बृजराज नगर, झारसुगुड़ा (ओडिशा) और राजेश डंडारिया (उम्र 35 वर्ष), निवासी नवधा चौक, बृजराज नगर, झारसुगुड़ा (ओडिशा) शामिल हैं। दोनों को कल न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।