Chhattisgarh

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में धरना, राजभवन के रवैय्ये से नाराज पत्रकार संघ ने नहीं सौंपा ज्ञापन

रायपुर । बीजापुर के पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की हत्या के विरोध में आज पत्रकारों ने रायपुर प्रेस क्लब के बाहर धरना दिया और राजभवन तक शांति मार्च किया.

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

राजभवन तक शांति मार्च करते पहुँचे पत्रकार उस वक्त नाराज हो गए जबजिला प्रशासन और पुलिस के कुछ अधिकारियों ने पत्रकारों का बीच रास्ते में ही रोक लिया और राजभवन के बाहरी गेट को भी बंद कर दिया गया.

पत्रकार राजभवन में जाकर भीतर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपना चाहते थे मगर राज भवन से कुछ दूरी पर ही इस कदर रोके जाने का सभी ने विरोध किया.

काफी देर तक पत्रकार भीतर जाने दिए जाने की मांग करते रहे मगर अधिकारियों ने उन्हें नहीं जाने दिया। अधिकारियों के इस रवैया से दुखी होकर रायपुर प्रेस क्लब के महासचिव वैभव सिंह पांडे ने गेट के बाहर ही ज्ञापन पढ़कर सभी को सुनाया. जिसमें राज्यपाल से पूरे मामले में हस्तक्षेप करते हुए कार्रवाई की मांग की गई थी.

क्योंकि पत्रकारों को राजभवन में प्रवेश ही नहीं दिया गया इस बात से दुखी होकर पत्रकारों ने राज्यपाल से अपनी समस्याओं को लेकर नहीं मिलने का निर्णय लिया.

पत्रकार मुकेश चन्द्रकार की हत्या मामले के तीन आरोपी गिरफ्तार

राजभवन मार्च के बाद पत्रकार साथी डॉ. भीमराव अंबडेकर चौक पहुँचे. पत्रकारों ने साथी मुकेश को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखा.

रायपुर प्रेस क्लब निर्णय है कि न्याय के लिए लड़ाई जारी रहेगी. साथ ही सरकार से यह मांग है कि राज्य में पत्रकारों की सुनिश्चित करेगी.

फर्जीवाड़ा में सलमान खान और बिल्डर भरत मतलानी गिरफ्तार...कूटरचना कर मांगा पेश किया पर्जी कब्जा प्रमाण पत्र...पुलिस ले गयी अपने साथ

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close