
PM Modi in Rajasthan: मुख्यमंत्री की सादगी..सड़क किनारे पिया गन्ने का रस
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थलों पर पहुंचकर तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने पलाना में जनसभा स्थल की तैयारियों का निरीक्षण करते हुए आमजन के सुगम आगमन और प्रस्थान मार्गों का अवलोकन किया तथा अधिकारियों की बैठक लेकर पेयजल, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए।
PM Modi in Rajasthan:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुवार (22 मई) को बीकानेर में प्रस्तावित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को बीकानेर पहुंचे।इस दौरान श्री शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशभर के पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों एवं विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण राजस्थान के सीमावर्ती जिले बीकानेर के देशनोक की धरती से होना खुशी एवं सौभाग्य की बात है।
PM Modi in Rajasthan:उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमावर्ती जिलों सहित पूरे देश में उत्साह एवं उमंग है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार जनता की अपेक्षाओं को पूरा कर रही है। जनता को विश्वास है कि देश में हो रहा ऐतिहासिक परिवर्तन प्रधानमंत्री की दूरदृष्टि का ही परिणाम है।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थलों पर पहुंचकर तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने पलाना में जनसभा स्थल की तैयारियों का निरीक्षण करते हुए आमजन के सुगम आगमन और प्रस्थान मार्गों का अवलोकन किया तथा अधिकारियों की बैठक लेकर पेयजल, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए।
PM Modi in Rajasthan: इसी तरह श्री शर्मा ने अमृत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन के उद्घाटन एवं ट्रेन फ्लैग ऑफ के लिए की गई तैयारियों का भी जायजा लिया।इसके बाद मुख्यमंत्री ने देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली एवं सुख-समृद्धि की प्रार्थना की तथा मंदिर परिसर में भी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री ने नोखा रोड़ पर सड़क किनारे रूककर स्थानीय विक्रेता की दुकान पर गन्ने का रस पिया। मुख्यमंत्री को आमजन के समान गन्ने का रस पीता देख लोग उनके सादगीपूर्ण व्यवहार से अभिभूत नजर आए। इस दौरान श्री शर्मा ने दुकानदार श्री माणक चंद जोशी को यूपीआई के माध्यम से पेमेंट किया।
श्री शर्मा ने देशनोक स्टेशन के नजदीक ही काम कर रही महिला स्वच्छताकर्मियों से आत्मीय मुलाकात की एवं उनके अनुरोध पर छायाचित्र खिंचवाया।