
Bilaspur News
OPERATION PRAHARः भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद…नाबालिग समेत 6 आरोपी गिरफ्तार…चाकूबाजों को भेजा गया जेल
कच्ची महुआ शराब के साथ आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर—पुलिस टीम ने आपरेशन प्रहार अभियान के दौरान पांच अलग अलग मामले में कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। कार्रवाई के दौरान चार आरोपी को शराब के साथ पकड़ा गया है। जबकि नाबालिग समेत दो आरोपियों को चाकूबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
शराब के साथ पकड़ाया आरोपी
कोटा पुलिस के अनुसार शराब बिक्री को लेकर मुखबीर की सूचना पर टीम ने ग्राम खरगहना में धावा बोला। रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी ओमप्रकाश नायक के ठिकाने से कुल 6 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया। आरोपी को धारा 34(2)आबकारी
अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है।
तीन अलग अलग ठिकानों 15 लीटर शराब बरामद
रतनपुर पुलिस के अनुसार मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम ने तीन अलग अलग ठिकानों पर धावा बोलकर 15 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया है। ग्राम खैरखुण्डी स्थित मनोज कुमार केंवट ठिकाने से .5 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त हुआ है। ग्राम सॉधीपारा रतनपुर निवासी अजय कुमार धनवार के कब्जे से 3 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद हुआ है। इसी तरह बुधवारीपारा निवासी नीरज कुमार धीवर से 8 लीटर कच्ची महुआ शराब कब्जे में लिया गया है। पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया। गिरफ्तारी के बाद तीनों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
नाबालिग समेत दो चाकूबाज गिरफ्तार
सिरगिट्टी पुलिस के अनुसार मुखबिर से जानकारी मिली कि नाबालिग समेत एक आरोपी रेलवे अंडर ब्रिज मन्नाडोल जाने वाले रास्ते मे चाकूबाजी की करतब दिखा रहा है। आने जाने वाले लोगों को चाकू दिखाकर डरा धमका रहा है। जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया गया। आरोपी लक्की उर्फ छोटे लाल चौहान निवासी सिरगिटटी आवासपारा समेत नाबालिग को पकड़ा गया है। आरोपी के कब्जे से चाकू बरामद कर जेल दाखिल कराया गया है। नाबालिग को किशोर न्यायालय के हवाले किया गया है।