Madhya Pradesh News

MPPSC Recruitment 2025: एमपीपीएससी में डिप्टी डायरेक्टर समेत 17 पदों पर भर्ती! ₹2 लाख तक मिलेगी सैलरी, आवेदन 1 दिसंबर से शुरू

MPPSC Recruitment 2025।भोपाल।मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है।

MPPSC Recruitment 2025।मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने डिप्टी डायरेक्टर, प्रिंसिपल ग्रेड II और असिस्टेंट डायरेक्टर के कुल 17 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।

MPPSC Recruitment 2025।इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को ₹56,100 से लेकर ₹2,06,900 रुपये प्रति माह तक का वेतन मिलेगा।

​महत्वपूर्ण तिथियां और आवेदन प्रक्रिया:

  • ​आवेदन शुरू: 01 दिसंबर 2025
  • ​आवेदन की अंतिम तिथि: 31 दिसंबर 2025
  • ​इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

​पदों का विवरण और योग्यता:MPPSC Recruitment 2025

​भर्ती कुल 17 पदों पर हो रही है, जिनमें प्रिंसिपल ग्रेड II के 14 पद, डिप्टी डायरेक्टर का 1 पद और असिस्टेंट डायरेक्टर टेक्निकल के 2 पद शामिल हैं।

आयु सीमा और चयन प्रक्रिया:

आयु सीमा: अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष (आरक्षित वर्गों के लिए) तक होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग के लिए ₹500, जबकि ईडब्ल्यूएस/ओबीसी (एमपी)/एसटी/एससी/पीएच/महिला अभ्यर्थियों के लिए ₹250 निर्धारित है, साथ ही ₹60 पोर्टल शुल्क अलग से लगेगा।

अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र (MP Domicile) और अन्य आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें और विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना अवश्य देखें। फॉर्म में संशोधन 09 दिसंबर 2025 से 02 जनवरी 2026 तक किया जा सकेगा।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall