Madhya Pradesh News

MP School Education : स्कूली बच्चों के लिए विशेष स्वास्थ्य अभियान

MP School Education/सांसद  शंकर लालवानी की पहल पर सांसद सेवा संकल्प अभियान के अंतर्गत इंदौर में स्कूली बच्चों में गैर संक्रामक बीमारियों, डायबिटीज और मोटापे की रोकथाम एवं जांच के लिए विशेष स्वास्थ्य अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान दो चरणों में संचालित होगा। पहले चरण में स्कूलों में शिविर लगाकर जांच की जाएगी, वहीं दूसरे चरण में फॉलो-अप कैंप आयोजित किए जाएंगे।

इस अभियान की तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। इसी सिलसिले में आज सांसद श्री शंकर लालवानी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह, अपर कलेक्टर रोशन राय, सेंट्रल लैब की डॉ. विनीता कोठारी, डॉ. अरुण अग्रवाल सहित अभियान से जुड़े स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि, विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सांसद  लालवानी ने बैठक में बताया कि यह अभियान ‘हेल्थ ऑफ इंदौर’ की सफलता के बाद शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व में आयोजित हेल्थ ऑफ इंदौर अभियान में 4 लाख से अधिक नागरिकों और एक लाख से अधिक महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की गई थी। श्री लालवानी ने कहा कि बदलती जीवनशैली और खानपान के कारण बच्चों में बीमारियों की आशंका बढ़ रही है। ऐसे में समय रहते इनकी पहचान कर समुचित इलाज सुनिश्चित किया जा सकता है।

कलेक्टर आशीष सिंह ने स्कूलों के प्राचार्यों को अभियान के सुव्यवस्थित संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समयबद्ध कार्ययोजना बनाकर शिविरों का आयोजन किया जाए।

बैठक में डॉ. विनीता कोठारी ने अभियान की रूपरेखा और उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी दी। वहीं डॉ. अरुण अग्रवाल ने बदलती जीवनशैली के कारण बच्चों में बढ़ती डायबिटीज, मोटापा और अन्य बीमारियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। यह अभियान न केवल बच्चों के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी सिद्ध होगा, बल्कि उनके परिवारों और समाज को भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat