Chhattisgarh

इस ट्रॉफ़ी के ज़रिए मैदान पर होगी मोहम्मद शमी की वापसी

कोलकाता। भारत के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी 2023 वर्ल्‍ड कप फ़ाइनल के बाद पहली बार प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं। उन्‍हें 13 नवंबर से इंदौर में मध्‍य प्रदेश के ख़िलाफ़ बंगाल की रणजी ट्रॉफ़ी मुक़ाबले के लिए टीम में शामिल किया गया है।

शमी लम्‍बे समय से चोट के कारण क्रिकेट से बाहर थे। एंकल की सर्जरी के बाद उनकी रिहैब की प्रक्रिया अपेक्षाकृत ज़्यादा समय ले रही थी।

उन्‍होंने पिछले छह महीनों में अधिकांश समय बेंगलुरु के राष्‍ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में बिताया है।पहले तो वह अपनी एंकल टेंडन की सर्जरी से रिकवर करने के लिए एनसीए में समय बिताया और फिर एंकल में सूजन और साइड-स्‍ट्रेन से उबरने के लिए वह एनसीए में थे।

शमी सितंबर में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ घरेलू श्रृंखला के दौरान वापसी के लिए तैयार थे और उन्‍हें दलीप ट्रॉफ़ी के लिए भी नामित किया गया था, लेकिन उस बीच उन्हें एक और झटका लगा, जिसकी जानकारी रोहित शर्मा ने भी दी थी। उनके बाएं घुटने में सूजन आ गई थी, जो उनके रिकवरी में एक रुकावट का कारण बनी।

सके बाद शमी को ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए भी भारतीय टीम से बाहर होना पड़ा, जिसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्‍णा और हर्षित राणा के रूप में पांच तेज़ गेंदबाज़ शामिल हैं।आईएएनएस

प्राथमिकता के साथ करें काम...टीएल में बोले कलेक्टर...सभी एसडीएम..अतिक्रमण पर तेज करें कार्रवाई..इसके लिए रहें तैयार

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
close