Bilaspur News

बड़ी कार्रवाई..हाईप्रोफाइल लखपती इन कारोबारियों पर गिरी गाज…कप्तान रजनेश ने कहा..इसी में सबकी भलाई…अभी से खत्म कर लें रिश्ता

लखपती कबाड़ियों के सेवक गिरफ्तार...35 लाख का माल बरामद

बिलासपुर— पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई कर बड़े कबाड़ी गिरोह के तीन सेवकों को रंगे हाथ चोरी का कबाड़ परिवहन करते पकड़ा है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने आकाओं का नाम बताया। बरामद कबाड़ शहर के रसूखदार,लखपति कबाड़ी इमरान और फ़िरोज़ का है। पुलिस ने तीनों कबाड़ियों से कुल 34 लाख 80 हजार का कबाड़ जब्त किया। कार्रवाई पर पुलिस कप्तान ने कहा कि किसी भी सूरत में किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार को जिले में जगह नहीं है बेहतर होगा कि अवैध कारोबाज से जुड़े लोग अभी से रास्ता बदल लें। क्योंकि किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। बल्कि तेज और सघन अभियान चलाकर ऐसे लोगों को जेल दाखिल कराया जाएगा। 
 कबाड़ के अवैध परिवहन और कारोबार के खिलाफ पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के कड़ी फटकार पर सिरगिट्टी पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए रसूखदार कबाड़ियों पर धावा बोला है। अतिरिक्त पुलिस कप्तान उमेश कश्यप ने बताया कि स्थानीय पुलिस टीम ने बड़ी कार्यवाही कर लखपति कबाड़ी इमरान और फिरोज कबाडी के वाहनो को अवैघ कबाड के साथ धर दबोचा है।
35 लाख का सामान बरामद
टीम ने कार्रवाई के दौरान  इमरान कबाडी के 2 लाख 30 हजार का कबाड़ समेत 2 वाहन को पकड़ा है। इसके अलावा सिरगिट्टी पुलिस टीम ने फिरोज कबाडी से 1 लाख 50 हजार के अवैघ कबाड के अलावा 1 वाहन जब्त किया है। तीन वाहनों में बरामद कबाड़ की कीमत करीब पांच लाख रूपयों से अधिक है। तीनों वाहन को मिलाकर पुलिस ने करीब 35 लाख रूपयों से ज्यादा का सामान जब्त किया है।
कार्रवाई के दौरान सिरगिटटी पुलिस ने इमरान कबाडी , जुनैद और मनोज को गिरफ्तार किया है। तीनों को न्यायिक रिमाण्ड मे पेश कर जेल दाखिल कराया है।  फरार कबाड़ी फिरोज की सघन तलाश में है।
 इसी में सबकी भलाई
कार्रवाई के बाद पुलिस कप्तान ने बयान दिया है कि किसी भी सूरत में किसी भी व्यक्ति को अवैध व्यापार मे संलिप्त  पाये जाने पर छोड़ा नहीं जाएगा। दो टूक कहा…बेहतर होगा कि अवैध कारोबार को अंजाम देने वाले ना केवल आदत बल्कि अपना व्यापार भी बदल लें..इसी में सबकी भलाई है।
आरोपियों का नाम,पता ठिकाना
1) मोहम्मद इमराननिवासी रमजानी मजार के पास तालापारा बिलासपुर थाना सिविल लाईन।.
2) मोहम्मद जुनैद खान निवासी तालापारा नूरानी मस्जिद के पास बिलासपुर सिविल लाईन ।
3) मनोज कुमार दुबेनिवासी कोरबी चित्रकुट हाल मुकाम तिफरा काली मंदिर, थाना सिरगिटटी
हाईकोर्ट ने पीएससी की प्रक्रिया पर लगाई मुहर...बताया..इस पर निकाय का अधिकार..योग्य उम्मीदवार का ही किया सलेक्शन
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close