India News

Maharashtra Cabinet Expansion: मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर केंद्रीय मंत्री की नाराजगी,कह दी यह बात

Maharashtra Cabinet Expansion

Maharashtra Cabinet Expansion।महायुति सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया-आठवले (आरपीआई-ए) के प्रमुख रामदास आठवले की नाराजगी सामने आई है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

रामदास आठवले ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार में मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह नागपुर में आयोजित किया गया।Maharashtra Cabinet Expansion

महायुति का हिस्सा होने के बावजूद मुझे समारोह का निमंत्रण तक नहीं मिला। आरपीआई (ए) ने विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया। हमने देवेंद्र फडणवीस के साथ बैठकें कीं और उन्होंने हमें कम से कम एक मंत्रालय देने का वादा किया था। लेकिन इस विस्तार में आरपीआई (ए) को जगह नहीं दी गई।

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी को कम से कम दो मंत्री पद तो देना ही चाहिए था। हमारी पार्टी एक बड़ी पार्टी है।

कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। हमारी पार्टी को नजरअंदाज करना सही नहीं है। मेरी पार्टी भी शिरडी और किसी एक जगह से लड़ना चाहती थी। कालीना की जगह दी गई, लेकिन भाजपा ने अपने सिंबल पर दी। लोकसभा में भी हमें जगह नहीं मिली।

एक भी सांसद न होने के बाद भी मुझे कैबिनेट पद दिया, इसके लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद कहता हूं। हमारी मांग राज्य सरकार में दो मंत्री पद की है। हमसे कहा गया कि एमएलसी पद दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।Maharashtra Cabinet Expansion

महाराष्ट्र में महायुति सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार रविवार को नागपुर में हुआ, जहां 39 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।

इनमें 33 को कैबिनेट और छह को राज्य मंत्री बनाया गया है। राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने एक समारोह में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

दिग्गज कंपनियों को उपमुख्यमंत्री ने फटकारा,,,कहा,,निराकरण करे नौकरी की समस्या,,,जल्द से जल्द करे मुआवजा का भुगतान

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close