Bilaspur NewsChhattisgarh

महादेव सट्टा किंग गिरफ्तार,,,दुबई में पकड़ाया करोड़ों का सौदागर,,,लाया जा रहा छत्तीसगढ़

दुबई में पकड़ाया छत्तीसगढ़ का सट्टा किंग

  1. रायपुर। महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के किंगपिन सौरभ चंद्राकर UAE में गिरफ्तार कर लिया गया है। कार्रवाई इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस के तहत की गई है। जल्द ही सौरभ चंद्राकर को भारत लाया जाएगा । सट्टा एप के संबंध में पूछताछ की जाएगी।

छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक साधारण जूस सेंटर से महादेव सट्टा ऐप के सरगना बनने तक सौरभ चंद्राकर का सफर अब समाप्त होने वाला है। दुबई में उसकी गिरफ्तारी इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर कर ली गई है। रेड कार्नर नोटिस प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अनुरोध पर जारी किया गया था। यह गिरफ्तारी भारतीय एजेंसियों के समन्वित प्रयासों का परिणाम है, जिसमें विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय ने भी प्रमुख भूमिका निभाई है। लगभग डेढ़ महीने पहले, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने महादेव ऐप सट्टेबाजी घोटाले की जांच को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को सौंपने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया था। यह निर्णय 22 अगस्त को लिया गया था, और अब इस घोटाले के किंगपिन सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी हुई है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

 

सीबीआई को जिम्मेदारी

 

इस कार्रवाई से मुख्यमंत्री साय के उस मजबूत रुख की याद दिलाई जा रही है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था कि घोटाले में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री साय ने यह तभी कह दिया था कि सभी दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए जांच CBI को सौंपी गई है। CBI और ED ने इस घोटाले की तह तक पहुंचने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जांच की, जिससे चंद्राकर की गतिविधियों का पर्दाफाश हुआ। इसके तहत 572.41 करोड़ रुपये की संपत्तियों को अब तक अटैच किया जा चुका है, जिसमें से 100 करोड़ रुपये की संपत्ति दुबई में स्थित है।

आबकारी विभाग में बड़ा फेरबदल...दिनकर को भेजा गया नया रायपुर--नवनीत को बिलासपुर की जिम्मेदारी...नीतिन संभालेंगे सक्ती

 

सीबीआई ने दुबई में किया गिरफ्तार

 

यूएई के अधिकारियों द्वारा भारत सरकार और CBI को सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दिए जाने के बाद, बीते एक सप्ताह में ही प्रत्यर्पण प्रक्रिया ने तेज़ी पकड़ी। MEA (विदेश मंत्रालय), MHA (गृह मंत्रालय), ED, और CBI ने संयुक्त रूप से इस मामले में बेहद तेजी से काम किया है। इन एजेंसियों ने चंद्राकर को भारत लाने के लिए सभी औपचारिकताओं को पूरा करने की प्रक्रिया को बिना देरी के शुरू कर दिया है। अब यह एजेंसियां मिलकर चंद्राकर के प्रत्यर्पण के कानूनी और कूटनीतिक पहलुओं को अंतिम रूप देने में जुटी हैं जिसके उपरांत तत्काल सौरभ चंद्राकर की “प्रोविजनल अरेस्ट” के बाद उसे भारत लाया जाएगा।

 

गिरफ्तारी में IG की भूमिका

 

इस ऑपरेशन की सफलता के पीछे दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) राम गोपाल गर्ग का योगदान अभूतपूर्व रहा। गर्ग ने CBI में अपने 7 वर्षों के अनुभव का इस्तेमाल करते हुए सौरभ चंद्राकर की हर गतिविधि पर नज़र रखी। इसके अलावा, गर्ग ने CID के माध्यम से एक पहली बार की गई अनूठी अनुरोध प्रक्रिया चलाई, जो सीधे छत्तीसगढ़ सरकार के गृह विभाग के जरिये की गई थी।

 

प्रत्यार्पण को अंतिम रूप

 

गर्ग ने जुलाई 2024 में मानसून सत्र के दौरान गृह मंत्रालय को चंद्राकर की प्रोविजनल अरेस्ट के लिए तत्काल अनुरोध भेजा। सितंबर 2024 में गृह मंत्रालय ने इस मामले में कुछ महत्वपूर्ण सवाल उठाए, जिसके जवाब गर्ग ने तेजी से दिए और सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं को पूरा किया। उनके जवाब के बाद ही प्रोविजनल अरेस्ट और प्रत्यर्पण प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा सका। इस उच्च-स्तरीय समन्वय का परिणाम ही चंद्राकर की गिरफ्तारी और उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया में तेजी लाने में कारगर साबित हुआ।

6 पिस्टलबाज गिरफ्तार..पुलिस ने आरोपियों को झारखण्ड, हरियाणा से पकड़ा...कार सवार पर ने किया था जानलेवा हमला

 

 महादेव ऐप घोटाला :  साजिश का पर्दाफाश

 

2019 में पहली बार महादेव ऐप सट्टेबाजी के जरिए अवैध लेन-देन की जानकारी सामने आई थी। इसके बाद से CBI और ED इस घोटाले की परतें खोलने में लगी हैं। अब तक 19 में से 9 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं और जांच लगातार आगे बढ़ रही है। चंद्राकर की गिरफ्तारी से अब कई अन्य रहस्यों का खुलासा होने की उम्मीद है और इस मामले के अन्य पहलुओं पर भी गंभीर कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close