
Mahadev Satta App Fir: भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज, महादेव सट्टा एप में CBI की बड़ी कार्रवाई
Mahadev Satta App Fir: सीबीआई ने महादेव सट्टा एप को लेकर पिछले दिनों छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में एक साथ 60 ठिकानों पर छापेमारी की थी। ये कार्रवाई राजनेताओं, वरिष्ठ नौकरशाहों, पुलिस अफसरों के यहां की गई थी। अब इसी मामले में सीबीआई ने 21 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। एफआईआर में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल का नाम शामिल है। इससे पहले छत्तीसगढ़ की ईओडब्ल्यू द्वारा दर्ज एफआईआर में भी भूपेश बघेल का नाम शामिल किया गया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 26 मार्च को सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके कई करीबियों के यहाँ एक साथ छापा मार कार्रवाई की थी। रायपुर और भिलाई समेत करीब तीन दर्जन ठिकानों पर ये कार्रवाई की गई थी।
Mahadev Satta App Fir:पूर्व मुख्यमंत्री और उनके करीबियों के साथ कांग्रेस विधायक के यहां छापे से छत्तीसगढ़ की सियासत हिली ही, बड़े पुलिस अधिकारियों के यहां सीबीआई रेड से पुलिस महकमा भी हिल गया था।
छत्तीसगढ़ में इससे पहले कभी किसी आईपीएस अधिकारी के यहां सीबीआई की रेड नहीं पड़ी थी। इस बार हुआ तो एकाध नहीं, एक साथ चार आईपीएस अधिकारियों के यहां सीबीआई ने दबिश दी।
Mahadev Satta App Fir: सीबीआई के ताबड़तोड़ से छत्तीसगढ़ का पुलिस महकमा सन्न रह गया है। पुलिस ही नहीं, प्रदेश की अफसरशाही में इस छापे की इसलिए चर्चा है कि इस लेवल पर कभी भी किसी जांच एजेंसी ने छापेमारी नहीं की।
बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के यहां होली से पहले 11 मार्च को ईडी ने छापा मारा था। ईडी के अफसरों ने भूपेश से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी। उनके यहां से ईडी को 33 लाख कैश बरामद हुआ था।
ज्ञात हो कि, महादेव सट्टा ऐप की पहले ईओडब्लू जांच कर रही थी। मगर बाद में छत्तीसगढ़ सरकार ने इस केस को सीबीआई के हवाले कर दिया।