Bilaspur NewsChhattisgarh

कपिल स्टील संचालक गिरफ्तार..फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचा दूसरे की जमीन…तहसीलदार की शिकायत पर ऐसे पकड़ाया रसूखदार आरोपी

फर्जी दस्तावेज तैयार कर बदल दिया जमीन मालिकों का नाम

बिलासपुर—-फर्जी दस्तावेज तैयार कर ज़मीन ख़रीदी बिक्री के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान आरोपी से फर्जी दस्तावेज-ऋण पुस्तिका,मुख़्तियरनामा ,बिक्री नामा बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम मारवाड़ी लाइन निवासी रितेश जाजोदिया है।
सकरी पुलिस के अनुसार तहसीलदार रिपोर्ट दर्ज कराया कि भूइया एप के सिटीजन पोर्टल में फर्जी ई रजिस्ट्री  माध्यम से खसरा नंबर 803/6,804/1,804/2794/5 एवं 781/9 की भूमि नामांतरण आवेदन पेश किया गया। जांच पड़ताल के दौरान जानकारी मिली कि आवेदन के साथ पेश किए गए सभी दस्तावेज फर्जी है। इसे आनलाइन से तैयार किया गया है। तहसीलदार सकरी अश्वनी कंवर की तरफ से अपराध करने के बाद प्रकरण को गंभीरता से लिया गया। साथ ही मामले की जानकारी पुलिस कप्तान रजनेश सिंह को भी दी गयी। इसके अलावा आरोपी रितेश जाजोदिया के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4), 338 336 (3) 340(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया।
 पुलिस कप्तान के निर्देश पर टीम तैयार करने के बाद आरोपी की पतासाजी शुरू हुई। विवेचना के दौरान प्रार्थी , गवाह,  जमीन मालिक गीता भट्टाचार्य विनोद शर्मा, अशोक साहू से भी पूछताछ को अंजाम दिया गया। सभी ने किसी को भी जमीन बिकी करने से इंकार किया। पीड़ितों ने बताया कि फर्जी तरीके से आन लाईन पोर्टल में दस्तावेज अपलोड कर धोखाधड़ी किया गया है।
इसी दौरान जानकारी मिली कि खसरा जमीन को कपिल स्टील संचालक रितेश जाजोदिया ने बिक्री का सौदा किया है। पुख्ता जानकारी के बाद कपिल स्टील के संचालक रितेश जाजोदिया से धारा 23 (2) के तहत बयान लिया गया। रितेश जाजोदिया की तरफ से पेश किए गए  ऋण पुस्तिका ,सीमांकन रिपोर्ट, ईश्तहार की छायाप्रति, बी-1,  पी-2 मोबाईल फोन, राम साय राम नामक व्यक्ति से पावर आफ अटार्नी को जब्त किया गया।
              छानबीन में जानकारी मिली कि रितेश जाजोदिया ने सभी दस्तावेज कूटरचना कर तैयार किया है। जबकि सभी खसरा भूमि के असली मालिक कोई दूसरा है। मरवाड़ी लाइन खपरगंज निवासी आरोपी रितेश जाजोदिया को बीएनएस की धारा 318(4), 338. 336 (3) 340(2), 61(2) (क) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।  अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
रामबोड हादसा:इंजीनियर की मौत की कीमत 23 लाख...cims मे अब सड़ने लगी लाश... प्रशासन का फूला हाथ पैर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close