Rajasthan News

Jodhpur News- फिल्मी स्टाइल में एटीएम तोड़ने की कोशिश, स्प्रे से कैमरे ब्लाइंड किए फिर भी बच न पाया चोर

Jodhpur News-जोधपुर के विश्वविद्यालय परिसर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के ई-लॉबी एटीएम में देर रात चोरी का सनसनीखेज प्रयास सामने आया।

Jodhpur News- वारदात 29 नवंबर 2025 की रात करीब 3:01 बजे हुई, जब एक अज्ञात चोर ने फिल्मी अंदाज में पहले ई-लॉबी के सभी सीसीटीवी कैमरों पर काला स्प्रे छिड़ककर उन्हें निष्क्रिय करने की कोशिश की। इसके बाद उसने हथौड़े जैसी भारी गेथी से एटीएम मशीन और कैश रीसाइक्लर (BNA) मशीन पर लगातार जोरदार वार किए, ताकि मशीन के वॉल्ट को तोड़कर नकदी उड़ा सके।

चोर ने कई मिनट तक मशीनों पर हमले किए, जिससे दोनों मशीनें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि वह वॉल्ट खोलने में सफल नहीं हो सका और आखिरकार खाली हाथ भाग निकला। घटना का सबसे अहम पहलू यह रहा कि बैंक का ई-सर्विलांस सिस्टम क्लाउड बेस्ड था।

Jodhpur News-ऐसे में कैमरों पर स्प्रे करने के बावजूद चोर की पूरी हरकत रिकॉर्ड हो गई और पुलिस के पास उसकी साफ तस्वीरें व वीडियो उपलब्ध हैं।

सुबह बैंक स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों ने निरीक्षण के दौरान ई-लॉबी की तोड़फोड़ देखी। एटीएम और BNA मशीन पर गहरे नुकसान के निशान थे, जबकि सभी कैमरे काले पड़े दिखे। फिलहाल बैंक ने कैश चोरी की पुष्टि नहीं की है, लेकिन मशीनों की मरम्मत और रिप्लेसमेंट में लाखों रुपये के खर्च का अनुमान लगाया जा रहा है।

शाखा प्रबंधक अंकुर गुप्ता ने तुरंत भगत की कोठी थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 331(4) के तहत मामला दर्ज किया।

फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और पुलिस ने आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall