Rajasthan News

Jaipur News: सेंट्रल पार्क में महिला को बेहोश कर लूटने वाला कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, चोरी के मोबाइल और दुपहिया वाहन बरामद

Jaipur News।जयपुर के सेंट्रल पार्क में एक महिला को बेहोश कर लूटने वाले शातिर लुटेरे को अशोक नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी सत्यम बहरूपिया उर्फ सुबान, जो इंदौर का मूल निवासी है और वर्तमान में टोंक रोड के झालानी वाले की दरगाह के पास रह रहा था, को पुलिस ने शुक्रवार को दबोचा।

हैरानी की बात यह रही कि गिरफ्तारी के दौरान आरोपी पुलिस की गिरफ्त से भाग निकला और नाले में छलांग लगाकर फरार होने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर उसे दोबारा धरदबोचा।

पीड़िता अनुराधा शर्मा, जो अनिता कॉलोनी की रहने वाली हैं, ने बताया कि 4 जुलाई की शाम जब वह सेंट्रल पार्क में वॉक कर रही थीं और हाईकोर्ट गेट की ओर निकल रही थीं, तभी आरोपी ने पीछे से आकर उनका मुंह और गला दबाकर बेहोश कर दिया और सोने की दो अंगूठी व चांदी की एक अंगूठी लूट कर भाग गया।

पुलिस ने मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी की गतिविधियों का रूट मैप तैयार किया।

पुलिस ने गेट नंबर 5 पर निगरानी के लिए एक जवान तैनात किया और जैसे ही आरोपी दोबारा सेंट्रल पार्क पहुंचा, उसे दबोच लिया गया।

पूछताछ में सत्यम ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि वह अब तक 50 मोबाइल चोरी करने का टारगेट बना चुका था, जिन्हें इंदौर में बेचने की योजना थी। आरोपी के पास से लूटे हुए जेवर, छह मोबाइल फोन और तीन चोरी की दुपहिया गाड़ियां बरामद की गई हैं।

सत्यम ने जयपुर के कई इलाकों में वारदातों को अंजाम दिया है। त्रिमूर्ति सर्कल से लैपटॉप, मोबाइल, पर्स और सोने की चेन, ट्रांसपोर्ट नगर और नारायण सिंह सर्कल से कैब में बैठे यात्रियों के मोबाइल, हसनपुरा पुलिया और एसएमएस अस्पताल के पीछे से वाहन चोरी के मामलों में भी उसकी संलिप्तता पाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat