Chhattisgarh
नगरपालिकाओं के आम निर्वाचन 2024-25 के लिए वार्डों के आरक्षण के सबंधं में सूचना जारी
![नगरपालिकाओं के आम निर्वाचन 2024-25 के लिए वार्डों के आरक्षण के सबंधं में सूचना जारी 1 Bank Holidays, शिक्षक , रोहित शर्मा, इंजीनियर सुसाइड केस, अनुकंपा नियुक्ति,ज्योतिरादित्य सिंधिया, क्यू मैनेजमेंट सिस्टम,राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन, त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन, पीजी डॉक्टरों, Rajasthan News,आयुष्मान स्वास्थ्य योजना, रेलवे सुरक्षा बल,CG News, Israeli air strikes today,Swine Flu, Lateral Entry Controversy, Lateral Entry Recruitment Cancellation, MP Top News,CG News,Cabinet Decision 2024, ITR Filling Deadline,Liquor Case,](https://cgwall.com/wp-content/uploads/2024/07/news-update_cgwall_idnex_012812072024.jpg)
दंतेवाड़ा/नगरपालिकाओं के आम निर्वाचन 2024-25 हेतु जिले के अन्तर्गत आने वाले नगरीय निकाय क्षेत्रों के वार्डों का आरक्षण 19 दिसंबर 2024 को प्रातः 10 बजे से संयुक्त जिला कार्यालय भवन के तृतीय तल में स्थित डंकनी सभाकक्ष में किया जावेगा।
Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे
इसके अनुसार नगरीय निकाय क्षेत्र नगर पालिका परिषद किरंदुल, नगर पालिका परिषद बड़े बचेली, नगर पालिका परिषद दंतेवाड़ा नगर पंचायत गीदम, नगर पंचायत बारसूर नगरीय निकायों के वार्डों का आरक्षण कार्य का सम्पादन होगा .
इस संबंध में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है।