
Indore News -संचालक को बिना हेलमेट लगातार पेट्रोल देना पड़ा भारी..पंप सील
Indore News/बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं देने के जिला दंडाधिकारी इंदौर एवं कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर लगातार पेट्रोल पंपों का निरीक्षण जिला प्रशासन, खाद्य विभाग एवं अन्य अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।
जिला आपूर्ति नियंत्रक एम. एल. मारू के मार्गदर्शन में आपूर्ति अधिकारियों द्वारा लगातर प्रभावी निरीक्षण किया जाकर सख्ती की जा रही है एवं लापरवाही मिलने पर कार्यवाही की जा रही है।
गणराजे फ्यूअल्स सिलोरा बुजुर्ग सांवेर रोड की शिकायत प्राप्त हुई की पम्प पर बिना हेलमेट के ही सभी उपभोक्ताओं को पेट्रोल दिया जा रहा है। तत्पश्चात त्वरित रूप से टीम द्वारा साँवेर रोड स्थित गणराजे फ़्यूल्स का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया। जिसमें मौके पर बिना हेलमेट के पेट्रोल देना पाया गया तथा दो दिवस के सीसीटीवी फुटेज का रिकॉर्ड खंगाला गया जिसमें भी बिना हेलमेट के पेट्रोल देना पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से पेट्रोल की बिक्री को बंद कर कर पेट्रोल पंप को बंद कर दिया गया है।
जांच कार्यवाही सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री शिव सुंदर व्यास एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अजय अस्थाना द्वारा की गई है।पेट्रोल पंपों का सघन निरीक्षण टीम द्वारा लगातार किया जा रहा है।