India News

Covid को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने की अहम बैठक, सरकारी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द

स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “राज्य में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। किसी भी प्रकार की घबराहट की आवश्यकता नहीं है। मैं स्वयं स्थिति की सतत निगरानी कर रहा हूं। स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है और सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।“

रांची। देश के विभिन्न राज्यों में covid के नए वेरिएंट जेएन-1 के कई मामले सामने आने के बाद झारखंड सरकार ने एहतियाती तौर पर आवश्यक कदम उठाए हैं। राज्य के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द कर दी गई हैं।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

सभी जिलों को अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाने, ऑक्सीजन की आपूर्ति को दुरुस्त करने और स्टॉक में जरूरी दवाइयों के प्रबंध के निर्देश जारी किए गए हैं।  

झारखंड में रविवार को कोविड का पहला केस सामने आया था। मरीज का इलाज एक स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है और उनकी स्थिति अब बेहतर बताई जा रही है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सोमवार को रांची सदर अस्पताल में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड के नए वेरिएंट के मद्देनजर एहतियाती उपायों की समीक्षा की।

उन्होंने अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण भी किया।इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य में कोविड के नए वेरिएंट को लेकर लोगों को भयभीत और आशंकित होने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में है।

उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से इसे लेकर फिलहाल अलग से कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है। हमारी जानकारी के अनुसार, देश में अब तक 275 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इसे देखते हुए राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है।

राज्य के लोगों से भी यथासंभव कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की जा रही है। सर्दी, खांसी, बुखार और कोविड से संबंधित किसी भी तरह का लक्षण दिखने पर लोगों से जांच कराने और चिकित्सकों से संपर्क करने की सलाह दी गई है।

पाकिस्तानी हमले में जम्मू के शंभू मंदिर और आवासीय क्षेत्रों को नुकसान, रक्षा मंत्रालय ने कहा- हम राष्ट्र की संप्रभुता के लिए प्रतिबद्ध

उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर डॉक्टरों की टीम की तैनाती की गई ताकि बाहर से आने वाले कोरोना के संदिग्ध मरीजों की जांच हो सके।

स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “राज्य में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। किसी भी प्रकार की घबराहट की आवश्यकता नहीं है। मैं स्वयं स्थिति की सतत निगरानी कर रहा हूं। स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है और सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।“

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat