
CG NEWS:एवीएम न्यू सैनिक स्कूल मे मनाया गया ग्रेजुएशन – डे
CG NEWS:बिलासपुर । कोनी क्षेत्र में स्थित आधारशिला विद्या मंदिर के मुख्य ब्रांच में शुक्रवार एवं शनिवार को वेयरहाउस ब्रांच में पूरे हर्षोल्लास के साथ ग्रेजुएशन-डे मनाया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में क्रमशः GEC के कैमेस्ट्री डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर नवीन कुमार वर्मा एवं प्रोफेसर मनीष कुमार मांडवी ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ा दी। वहीं 8 फरवरी को वेयरहाउस ब्रांच में मुख्य अतिथि शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. किरण देवरस व विशिष्ट अतिथि श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव ने अपना अमूल्य समय प्रदान कर गौरवान्वित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया l इस कार्यक्रम का आयोजन प्री प्राइमरी के नन्हे-मुन्ने बच्चों को प्राइमरी की नई कक्षाओं में भेजने हेतु किया जाता हैl कार्यक्रम को रोचक व आकर्षक बनाने के लिए इन्हीं छात्रों के द्वारा श्लोक वाचन के साथ ही अन्य रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई, इन छोटे-छोटे नौनिहालों के थिरकते कदमों ने सबका मन मोह लिया जिससे वहां उपस्थित समस्त अतिथि गण, अभिभावक, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं मंत्रमुग्ध हो गए l
अतिथियों ने नौनिहालों को संबोधित कर उनका उत्साहवर्धन किया ।साथ ही ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी ।कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों द्वारा बच्चों का खूब उत्साहवर्धन भी किया गया, उपरोक्त कार्यक्रम की तैयारी दोनों ही ब्रांच मे पिछले कई दिनों से नर्सरी की वरिष्ठ व अनुभवी शिक्षिका बिंदु देवांगन व प्रतिभा तिवारी ने अपने हाथों लिया एवं किंडर गार्डन की साथी शिक्षकों रश्मि सिंह व संपत्ति यादव के साथ मिलकर किया गया। वहीं मंच संचालन का भार श्रद्धा मिश्रा ने अपने कंधों पर लिया।
वेयरहाउस ब्रांच के कार्यक्रम के सफल संचालन का श्रेय वंदना सिंह व प्रियंका, नेहा वाडिया के साथ समस्त शिक्षकों के अथक परिश्रम को जाता है। विद्यालय के चेयरमैन डॉ. अजय श्रीवास्तव ने कहा कि ग्रेजुएशन डे छात्रों के लिए उनके जीवन का महत्वपूर्ण व यादगार दिन होता है क्योंकि इसके बाद ही वे अपने विद्यालयी जीवन मे आगे नए-नए अनुभवों का आनंद उठाते हुए आगे बढ़ते हैं और ये यादें उनकी स्मृतिपटल पर सदा के लिए अंकित हो जाते हैंl डायरेक्टर एस.के.जनास्वामी ने भी बच्चों के इस अद्भुत प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी व उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्या जी.आर.मधुलिका ने अभिभावक के साथ शिक्षकों को नेशन बिल्डर्स कहकर संबोधित कर अपने अनमोल विचार प्रकट किए,उन्हें जीवन मे आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा lकार्यक्रम के अंत मे सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।