Business

Gold Price Today 19 January 2025: सोने खरीदने का प्लान कर रहे है तो ताजा रेट्स चेक कर लीजिए

Gold Price Today 19 January 2025: घर या परिवार में शादी या कोई फंक्शन  और सोना या चांदी खरीदने की सोच रहे है तो पहले आज रविवार का ताजा भाव जान लीजिए। मीडिया रिपोर्ट अनुसार आज 19 जनवरी को सोने के दाम 81,000 और चांदी के रेट 96,000 के करीब ट्रेंड कर रहे है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

Gold Price Today 19 January 2025/आज रविवार को सराफा बाजार द्वारा जारी सोने चांदी (Gold Silver Price Today) की नई कीमतों के मुताबिक, आज 19  जनवरी 2025 को 22 कैरेट सोने के दाम (Gold Rate Today) 74, 500 , 24 कैरेट के दाम 81,260 और 18 ग्राम 60, 960 रुपए पर ट्रेंड कर रहे है।

Gold Price Today 19 January 2025/1 किलो चांदी का भाव (Silver Rate Today) 96, 500 रुपए चल रहा है। आईए जानते है अलग अलग शहरों के 18, 22 और 24 कैरेट सोने के ताजा भाव…

18 कैरेट सोने का आज का भाव Gold Price Today 19 January 2025

  • दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 60,960/- रुपये।
  • कोलकाता और मुंबई सराफा बाजार में 60, 830/- रुपये।
  • इंदौर और भोपाल में सोने का भाव 60, 870 चल रहा है।
  • चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 61, 300/- रुपये पर ट्रेड कर रही है।

22 कैरेट सोने का आज का भाव Gold Price Today 19 January 2025

  • भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 74, 400/- रुपये ।
  • जयपुर, लखनऊ, दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold price Today) 74, 500/- रुपये ।
  • हैदराबाद, केरल, कोलकाता, मुंबई सराफा बाजार में 74,350/- रुपये ट्रेंड कर रहा है।
स्कूल के बाहर लड़खड़ाता शराबी शिक्षक...बच्चे घूमते मिले..कलेक्टर अवनीश ने किय छेड़छाड़ के आरोपी मास्टर को बर्खास्त

24 कैरेट सोने का आज का भाव Gold Price Today 19 January 2025

  • भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 81,160 रुपये
  • दिल्ली जयपुर लखनऊ और चंडीगढ़ सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 81, 260/- रुपये।
  • हैदराबाद, केरल, बैंगलुरू और मुंबई सराफा बाजार में 81,110/- रुपये ।
  • चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 81, 110/- रुपये पर ट्रेंड कर रहा है।

Raviwar Silver Latest Rates

  • जयपुर कोलकाता अहमदाबाद लखनऊ मुंबई दिल्ली सराफा बाजार में 01 किलोग्राम चांदी की कीमत (Silver Rate Today) 96,500 /- रुपये चल रही है ।
  • चेन्नई, मदुरै , हैदराबाद,और केरल सराफा बाजार में कीमत 1,04,000/- रुपये।
  • भोपाल और इंदौर में 1 किलो चांदी की कीमत 96,500 / रुपए ट्रेंड कर रही है।

GOLD खरीदना है? कैसे चेक करें प्योरिटी?

  • ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं।
  • 24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्धता होती है।
  • 24 कैरेट सोने में 1.0 शुद्धता (24/24 = 1.00) होनी चाहिए। सोने को 999.9 शुद्धता (24 कैरेट) के रूप में वर्गीकृत किया जाता है।
  • 22 कैरेट सोने में 0.916 शुद्धता (22/24 = 0.916) होनी चाहिए।
  • 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।
  • 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किए जाते हैं।
  • 24 कैरेट में कोई मिलावट नहीं होती, इसके सिक्के मिलते है, लेकिन 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते, इसलिए ज्यादातर दुकानदार 18, 20 और 22 कैरेट सोना बेचते हैं।
CG NEWS:तीन शिक्षक सहित शिक्षा विभाग के पांच कर्मचारी बर्खास्त, इस जिले के कलेक्टर ने जांच रिपोर्ट पर लिया एक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close