Chhattisgarh

महाविद्यालयों में जनभागीदारी समिति का गठन…कलेक्टर ने अध्यक्षों को थमाया नियुक्ति आदेश…दो साल का होगा कार्यकाल

कलेक्टर ने किया अध्यक्षों के नाम का एलान...

बिलासपुर—कलेक्टर अवनीश शरण ने जिले के सभी शासकीय महाविद्यालयों में जन भागीदारी समिति अध्यक्षों के नाम घोषित कर दिया है। प्रभारी मंत्री अरूण साव के अनुमोदन के बाद कलेक्टर ने नियुक्ति आदेश भी जारी कर दिया है। कलेक्टर ने बताया कि नियुक्त सभी मनोनित अध्यक्षों का कार्यकाल दो शिक्षा तक मान्य होगा।
कलेक्टर अवनीश शरण ने प्रभारी मंत्री और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद जिले के सभी शासकीय महाविद्यालयों के जन भागीदारी समिति अध्यक्षों घोषणी की है। कलेक्टर ने नियुक्ति आदेश भी जारी कर दिया है। कलेक्टर कार्यालय से जारी सूची में बताया गया है कि शासकीय जेपी वर्मा पीजी कॉलेज जन भागीदारी समिति का अध्यक्ष संजय पाण्डेय को बनाया गया है। शासकीय बिलासा कन्या पीजी कॉलेज में जनभागीदारी समिति अध्यक्ष की जिम्मेदारी गौरी गुप्ता संभालेंगी।
 सूची के अनुसार स्वामी आत्मानंद आदर्श अंग्रेजी महाविद्यालय में नंदू चौधरी,शासकीय राघवेंद्र राव पीजी कॉलेज बिलासपुर में ओम प्रकाश पांडे, शासकीय माता शबरी नवीन कन्या पीजी कॉलेज में रूपाली अनिल गुप्ता, शासकीय नवीन महाविद्यालय अकलतरी में नरेंद्र यादव, शासकीय नवीन महाविद्यालय बेलतरा में अनिल धीवर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष होंगे।
इसके अलावा  शासकीय संगीत महाविद्यालय में कमला पुरुषोत्तम पटेल,शासकीय जेएमपी महाविद्यालय तखतपुर में अशोक ठाकुर, शासकीय महाविद्यालय सकरी में रवि मेहर, शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय कोटा में नरेंद्र बाबा गोस्वामी, शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर में कन्हैया लाल यादव, शासकीय मदनलाल शुक्ला महाविद्यालय सीपत में नूरी कौशिक,शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय मस्तूरी में संतोष मिश्रा, शासकीय नवीन महाविद्यालय पचपेड़ी में शंकर गुप्ता और अग्रसेन महाविद्यालय बिल्हा में सतीश शर्मा को जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष होंगे।
प्रदेश भाजपा जिला अध्यक्षों की दूसरी सूची का एलान...बिलासपुर समेत लिफाफा से निकला 21 नाम...पढें...सिल-सिलेवार नए अध्यक्षों का नाम
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close