
Bilaspur News
चलती सिटी बस में लगी आग…सकरी पहुंचते ही ड्रायवर ने रोका बस…बाल बाल बचे सवारी…स्थानीय व्यापारियों ने पानी डालकर बुझाई आग
चलती बस के बोनट में लगी आग
तखतपुर (टेकचंद कारड़ा)—दोपहर करीब 12 बजे के आसपास तखतपुर से बिलासपुर आ रही सिटी बस में आग लग गयी। बोनट में आग लगने की जानकारी मिलते ही सवारियों में हड़कम्प मच गया। ड्रायवर ने तत्काल बस को रोका। और स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर किसी तरह काबू पाया।
तखतपुर से बिलासपुर जा रही सिटी बस के बोनट में आग लग गयी। घटना करीब 12 बजे के आस पास सकरी की है। चलती बस में अचानक आग लगने की सबसे पहले जानकारी ड्रायवर को लगी। बस चलाने के दौरान ड्रायवर ने बोनट से धुआं और आग की लपट को निकलते देखा। बस को तत्काल सकरी पहुंचते ही रोक दिया। इसके साथ ही बस में सवारियों को तत्काल उतरने को कहा।
बस में सवार तखतपुर के व्यवसायी सत्यम ताम्रकार ने बताया कि बिलासपुर पहुंचने से पहले सकरी में बोनट से धुआं निकलते देखा। इसके बाद लोगों ने आग की लपट को भी देखा। घटना करीब दोपहर 12 बजे के आसपास की है। ड्राइवर ने गाड़ी को तत्काल रोका । इसके बाद सकरी स्थित आसपास के व्यापारियों ने दुकान से पानी लाकर लगातार बोनट में डाला। इस तरह आग पर किसी तरह काबू पाया गया। लेकिन इस दौरान किसी को जानमाल की हानि का सामना नहीं करना पड़ा।
Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे