India News

Education News: नौकरी बचाने बी.एड. सहायक शिक्षक दे रहे धरना

Education News।छत्तीसगढ़ के बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षक अपनी नौकरी की सुरक्षा के लिए लगातार रायपुर के तूता धरना स्थल पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इन्होंने 2 दिन पहले सामूहिक रूप से अपना सिर मुंडवाया था. उसके बाद अब धरणस्थल पर ही सद्बुद्धि हवन भी किया।

बी.एड. प्रशिक्षित सहायक शिक्षक, जो अपनी नौकरी की असुरक्षा से जूझ रहे हैं, बीते दो सप्ताह से धरने पर बैठे हैं. छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के आदेश के बाद इन शिक्षकों के भविष्य पर संकट के बादल छाए हुए हैं. सरकार से समायोजन की मांग करते हुए इन शिक्षकों ने आज धरना स्थल पर यज्ञ-हवन और पूजा-अर्चना का आयोजन किया.

शिक्षकों का कहना है कि सरकार की बेरुखी और संवादहीनता ने उनकी आजीविका को संकट में डाल दिया है. शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान पुरुष शिक्षकों ने सामूहिक रूप से सिर मुंडवाकर और महिला शिक्षकों ने अपने बाल दान कर सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने की कोशिश की. शनिवार को प्रदर्शन स्थल पर सद्बुद्धि हवन का आयोजन किया गया, ताकि सरकार की संवेदनहीनता को जगाया जा सके.

भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
close