Bilaspur News

CG News: अमितेष,लक्की समेत दर्जनों यूथ कांग्रेसी गिरफ्तार..राज्यपाल को काला झण्डा दिखाने का किया प्रयास..विरोध में जमकर नारेबाजी

काला झण्डा दिखाने से पहले सभी कांग्रेसी गिरफ्तार

CG News/बिलासपुर—कोनी स्थित अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय  कुल उत्सव समारोह में शिरकत करने पहुंचे केरल राज्यपाल  को काला झण्डा  दिखाने के पहले ही एनएसयूआई और युवा कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

CG News/जानकारी देते चलें कि केरल राज्यपाल मोहम्मद आरिफ कुल उत्सव समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बिलासपुर पहुंचे है। राज्य शासन ने राज्यपाल को राज्य अतिथि का सम्मान दिया है।

CG News/लेकिन कांग्रेस की एनएसयूआई और यूथ विंग ने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया को कार्यक्रम में नहीं बुलाये जाने को नाराजगी जाहिर किया है। लेकिन हुण्डई चौक में राज्यपाल को काला झण्डा दिखाने से पहले ही अमितेष राय और लक्की मिश्रा समेत एक दर्जन को गिरफ्तार कर लिया है।

CG News/ जानकारी देते चलें कि प्रदेश के राजकीय अतिथि केरल राज्यपाल मोहम्मद आरिफ इन दिनों बिलासपुर प्रवास में है। बतौर मुख्य अतिथि अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में शिरकर करने आये हैं।

अटल बिहारी वाजपेयी कुल उत्सव समापन समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल केरल आरिफ मोहम्मद खान समेत कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू की विशेष उपस्थिति होगी। साथ ही अतिविशिष्ट अतिथियों में उपमुख्यमंत्री अरूण साव ,विधायक अमर अग्रवाल, विधायक धरमलाल कौशिक,विधायक धरमजीत सिंह, विधायक सुशांत शुक्ला को भी आमंत्रित किया गया है ।

 कार्यक्रम में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया को आमंत्रित नहीं किया गया है। इस बात को लेकर एनएसयूआई और .यूथ कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर किया है। विरोध में आज सुबह करीब साढ़े दस बजे हुण्डई चौक पर शशांक, एनएसयूआई नेता लक्की मिश्रा और युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अमितेष राय की अगुवाई में दर्जनों विद्यार्थी और यूथ नेताओं ने हुण्डई चौक में विरोध प्रदर्शन किया।

निगम चुनाव...कांग्रेस का नया फार्मूला..टिकट दावेदारों को फार्मेट पर उतरना होगा खरा...इसके बाद ही होगा पार्षद और मेयर दावेदारों फैसला

यूथ नेताओं ने इस दौरान विश्व विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रबंधन और सरकार पर कांग्रेस विधायकों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। महामहिम राज्यपाल केरल को महामाया चौंक में काला झंडा दिखाने जाते समय हुंडई चौक सरकंडा में सभी को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया।  गिरफ्तार सभी नेताओं को पुलिस ने तोरवा थाना भेजा है।

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close