
राशन वितरण की धीमी गति पर जिला आपूर्ति अधिकारी ने जताई नाराज़गी, 31 अक्टूबर तक शत-प्रतिशत वितरण का दिया निर्देश
कटनी- सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले में अक्टूबर माह के खाद्यान्न वितरण की धीमी गति पर जिला आपूर्ति अधिकारी सज्जन सिंह परिहार ने समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं को सख्त निर्देश जारी किया है।
जारी निर्देश में कहा गया है कि अब तक जिले का वितरण प्रतिशत मात्र 51 प्रतिशत है।
इस बेहद कम प्रतिशत पर वरिष्ठ अधिकारियों ने अप्रसन्नता व्यक्त की है तथा 31 अक्टूबर के पूर्व वितरण पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री परिहार ने सभी उचित मूल्य दुकान विक्रेताओं को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिन दुकानों में नागरिक आपूर्ति निगम कटनी से अक्टूबर माह की वितरण सामग्री प्राप्त हो चुकी है, उसे तत्काल पीओएस मशीन में रिसीव कर 31 अक्टूबर से पूर्व शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करें। इसके बाद वितरण की अवधि में वृद्धि नहीं की जायेगी।
वितरण पूर्ण न होने पर विक्रेता स्वयं जिम्मेदार होंगे।






