ChhattisgarhBilaspur NewsBusinessJob/VacancyLifestyleMadhya Pradesh NewsRajasthan NewsReligion
राजनीतिक दलों की बैठक…उप निर्वाचन अधिकारी ने बताया…पांच दिनों के भीतर कर सकेंगे अपील…15 होगा प्रकाशन
उप निर्वाचन ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया
बिलासपुर— राज्य चुनाव आयोग के निर्देश पर साल के पहले दिन यानी एक जनवरी को उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवकुमार बनर्जी ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक किया। इस दौरान उन्होने नगरीय निकाय चुनाव के पूर्व मतदाता सूची तैयारी को लेकर प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया। उन्होने मतदाता सूची तैयारियों को लेकर संशोधित कार्यक्रम की जानकारी उपस्थित प्रतिनिधियों को दिया। लोगों को अवगत कराया।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव कुमार बनर्जी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया। उप निर्वाचन अधिकारी ने नगर पालिका आम निर्वाचन 2024 मतदाता सूची कार्यक्रम की जानकारी को प्रतिधियों से साझा किया। चुनाव अधिकारी ने बताया कि 1 जनवरी 2025 के प्रति निर्देश पर मतदाता सूची तैयारी का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है,।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग से जारी कार्यकम अनुसार मतदाता सूचियों का प्रारंभिक प्रकाशन 31 दिसंबर 2024 को किया गया है। प्रारंभिक रूप से प्रकाशित मतदाता सूचियों पर दावा और आपत्ती 6 जनवरी तक किया जा सकता है। 1जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले ऐसे मतदाता जिनका नाम विधानसभा की वर्तमान में प्रचलित मतदाता सूची में दर्ज है। नगरीय निकाय की मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करा सकते हैंं। नाम जुड़ाने के लिए प्रारूप क-1 में आवेदन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के सामे 10 जनवरी तक पेश किया जा सकता है।
उपस्थित प्रतिनिधियों को शिव कुमार बनर्जी ने बताया कि निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन दिनांक 15 जनवरी को किया जायेगा।