Bilaspur NewsChhattisgarh

पेड़ के कोटर से देशी शराब की बारिश,,,शुष्क डे पर आबकारी ने चलाया अभियान,,,तालाब और खेत से मिला 500 लीटर मदिरा खजाना

तालाब और गंदी नाली से सैकड़ों लीटर शराब बरामद

बिलासपुर ,,आबकारी विभाग की टीम ने शुष्क डे पर अवैध शराब बिक्री के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान चलाया है। आबकारी की टीम ने पेड़ के कोटरो,नालियों और तालाब से शराब बरामद किया है। अभियान के दौरान कायम तीन प्रकरण में कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी दाखिल कराया है।  देशी और कच्ची शराब मिलाकर करीब 500 लीटर शराब जब्त किया है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 
कलेक्टर अवनी शरण के निर्देश और आबकारी सहायक आयुक्त दिनकर वासनिक के मार्गदर्शन में आबकारी की टीम ने तखतपुर वृत्त के कई गांव में धावा बोला। सहायक आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर की अगुवाई में कारवाई के दौरान टीम ने ऐसी जगह से शराब को जब्त किया जहा शराब छिपाकर रखने की कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है।
सिवरेज में मिला शराब का जखीरा
जानकारी के अनुसार पेड़ से शराब से वर्षा हुई तो, नाली और तालाब का मंथन कर सैकड़ों लीटर शराब निकाला गया। टीम ने पेड़ पर चढ़कर कोटर में छिपाकर रखे गए शराब को जब्त किया है।
कुल 491 लीटर शराब जब्त
सहायक आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर ने बताया कि टीम ने सकरी, तखतपुर, बेल्रटुकरी,से कुल 491 लीटर शराब जब्त किया है। सकरी स्थित शांतिनगर में आकाश पाल के ठिकाने से 47 और नरोत्तम के घर से 7 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया। रामायण सहिस के घर से 9 लीटर देशी  मदिरा मिला है। पकड़े गए सभी आरोपियों को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59(क) के तहत गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है।
पेड़ से शराब की बारिश
  कारवाई के दौरान टीम ने भाटापारा के बेल्रटुकरी स्थित बोधन तालाब के पास शराब की बारिश करने वाले एक पेड़ का घेराव किया। पेड़ पर चढ़कर कोटर यानी खोह में छिपाकर कर रखे गए शराब का जखीरा बरामद किया। इसके अलावा बेल्रटुकरी में ही टीम ने घरों से निकलने वाली गंदी नाली में भी जाल डाला। छिपाकर रखी गई बोतलों से सैकड़ों लीटर शराब बाहर निकाला। यद्यपि इस दौरान गंदी नाली में छिपाकर रखी गई शराब को किसी ने भी अपना बताने से इंकार कर दिया।
खेत से सैकड़ों लीटर शराब जब्त
कल्पना राठौर ने बताया की  टीम को बोधन तालाब में गहरे मंथन के दौरान सकड़ो लीटर देशी महुआ शराब हासिल किया है। इसके अलावा सूखे और पानी से भरे खेत में छिपाकर रखे गए कच्ची शराब को जब्त किया है। इस तरह टीम ने बोधन तालाब ,पेड़ और खेत से कुल 430 लीटर मदिरा बरामद किया है। कूल 4 अजमानीतय प्रकरण कायम किया गया। मामले में  आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59(क) के तहत अपराध कायम किया गया है।
शुष्क डे पर विशेष करवाई
सहायक आबकारी अधिकारी ने बताया की शासन 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित किया है। नियमानुसार एक दिन के लिए शराब बिक्री और सेवन प्रतिबंध है। मुखबिर की सूचना पर करवाई को अंजाम दिया गया। टीम को अभियान में भारी सफलता मिली है।
विशेष योगदान
अभियान के दौरान विभाग की टीम शामिल आरक्षक सुभाष तिवारी, आरक्षक जयशंकर कमलेश सिंह, प्रभुवन बघेल ललित सिंह का विशेष योगदान रहा।
कोटर से  यानी पेड़ की खोह से 20 लीटर से अधिक मदिरा बरामद किया।
अलग अलग अपराध में तीन आरोपी गिरफ्तार...21 लीटर से अधिक महुआ शराब बरामद...जानलेवा हमला के फरार आरोपियों को जेल
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close