Bilaspur News

कलेक्टर ने किया राशन दुकान को निलंबित…खाद्य विभाग ने जारी किया नोटिस…भारी अनियमितता की शिकायत

स्टाक में भारी गड़बड़ी..संचालक को कारण बताओ नोटिस

बिलासपुर—खनिज विभाग ने नगर निगम वार्ड क्रमांक 62, शास्त्री नगर स्थित सुषमा प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार के संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। खाद्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शिकायत के बाद जांच पड़ताल के दौरान दुकान में भारी अनियमितता पायी गयी है। पात्रतानुसार खाद्यान्न वितरण में लापरवाही सामने आयी है। भौतिक सत्यापन में खाद्यान्न कम प्राप्त होने पर उचित मूल्य दुकान अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
खाद्य विभाग के अनुसार सुषमा उचित मूल्य दुकान का संचालक राशन कार्डधारियों को अलग से दुकान खोलकर राशन वितरण का दोषी पाया गया है। दुकान संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी कर  जवाब पेश करने को कहा गया है। उचित जवाब नहीं मिलने पर संचालक के खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके अलावा नई व्यवस्था होने तक कलेक्टर आदेश पर  दुकान को निलंबित कर शुभम् प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार से संलग्न किया गया है।
CG NEWS:"सिटिंग एमएलए" को टिकट..... तो "सिटिंग मेयर" का दावा कितना मजबूत..... ?
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close