ChhattisgarhBilaspur News

कलेक्टर ने जारी किया फरमान…खाद्य टीम का किराना स्टोर समेत अलग अलग स्थानों पर धावा…104 क्विंटल से अधिक धान बरामद

तीन अलग अलग ठिकानों पर धावा..अवैध कारोबारियों पर एक्शन

बिलासपुर— कलेक्टर अवनीश शरण के फरमान पर खाद्य टीम ने अलग अलग स्थानों पर धावा बोला है। कार्रवाई के दौरान टीम ने 104 क्विटंल से अधिक मात्रा में धान का अवैध भण्डार कब्जे में लिया है। खाद्य टीम ने अलग अलग स्थान से बरामद धान के व्यापारियों के खिलाफ मंडी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है।
जैसा की सबको मालू है कि प्रदेश समेत बिलासपुर में भी 14 नवम्बर से धान खरीदी उत्सव मनाया जा रहा है। धान खरीदी केन्द्रों की गतिविधियों पर कलेक्टर अवनीश शरण लगातार मानिटरिंग कर रहे है। इसी दौरान जानकारी मिली कि जिले के अलग अलग जगह पर कुछ व्यवसायी धान की अवैध खरीदी कर रहे हैं। बाद में बिक्री केन्द्र पहुंचकर धान खपाने का तिकड़म भी तैयार कर रहे हैं।
खबर मिलते ही अवनीश शरण ने तत्काल जांच पड़ताल और रेड कार्रवाई का आदेश दिया। कलेक्टर आदेश पर खाद्य विभाग की टीम ने धान का अवैध कारोबार करने वाले तीन व्यवसायियों के ठिकानों पर धावा बोला। खाद्य टीम ने गनियारी स्थित जायसवाल किराना और  जनरल स्टोर से कार्रवाई के दौरान 30 क्विंटल धान बरामद किया है। इस दौरान  दुकान मालिक सरजू जायसवाल ने टीम के सामने किसी प्रकार का वैध दस्तावेज पेश नहीं किया।
इसके अलावा टीम ने सकरी स्थित दुलीचंद पवन अग्रवाल धान के ठिकाने से 20 क्विंटल धान जब्त किया। यहां भी धान व्यवसायी ने किसी प्रकार का दस्तावेज पेश नहीं किया। किरारी गांव के दो कोचिया और फुटकर व्यापारियों के कब्जे से खाद्य टीम ने 54 क्विंटल धान जब्त किया है। तीनों कार्रवाई के दौरान कुल 104 क्विंटल धान खाद्य टीम बरामद किया। साथ ही मंडी अधिनियम के तहत अपराध भी दर्ज किया है।
उत्तरी जांगड़े के बयान पर बिफरे बांधी...पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा...हर हादसे में कांग्रेस नेताओं की भूमिका हो रही उजागर

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close