India News

घेराव के पहले ही घुटने पर आया जीएसटी विभाग…रोहित ने कहा बंद करें संलग्ननीकरण का खेल…चर्चा में ज्वाइंट आय़ुक्त ने जताई सहमति

खेल खत्म नहींं होने पर करेंगे उग्र आंदोलन...रोहित तिवारी

बिलासपुर—संलग्नीकरण के खिलाफ घेराव के एलान पर जीएसटी विभाग ने लिपिक संघ के सामने घुटना टेक दिया है। जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने लिपिक संघ के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर जल्द से जल्द संलग्नीकरण खत्म करने का वादा किया है। विभागीय अधिकारियों से बातचीत के दौरान प्रतिनिधिमंडल के नेता रोहित तिवारी ने कहा कि यदि संलग्नीकरण का खेल खत्म नहीं किया तो उग्र आंदोलन होगा। फिर परिणाम कुछ भी आए..इसके लिए सिर्फ और सिर्फ विभाग के अधिकारी जिम्मेदार होंगे। 
 जानकारी देते चलें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी  संघ के प्रदेश नेता रोहित तिवारी ने एलान किया था कि 16 अक्टूबर को संलग्नीकरण के खिलाफ जीएसटी विभाग का घेराव किया जाएगा। विभाग की मनमानी को किसी भी सूरत में  ना केवल रोका जाएगा। बल्कि खेल में शामिल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। आज यानी 16 अक्टूबर को लिपिक नेता के एलान पर कदम उठाते हुए ज्वांइट कमिश्नर ने लिपिक नेता को फोन कर मिलकर बातचीत करने को कहा। साथ ही घेराव स्थगित करने को कहा।
 रोहित तिवारी ने बताया कि जिलाध्यक्ष जवाहर यादव की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल की जीएसटी मुख्यालय में संयुक्त उपायुक्त नरेन्द्र वर्मा से बातचीत हुई। इस दौरान संघ ने बिना सहमती संलग्न किए गए कर्मचारीयों की सूची को पेश किया। सभी कर्मचारीयों के संलग्नि करण समाप्त करने को कहा। बातचीत के दौरान बताया गया कि विभाग के कर्मचारीयों को पद अनुरूप कार्य दिया जाए। स्थापना प्रभारी  समारु वर्मा को तत्काल हटाया जाए।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी ने कहा बातचीत के दौरान सभी मांगों को गंभीरता से लिया गया है। यदि वादा को पूरा नहीं किया गया तो हमारे सामने आंदोलन का विकल्प खुला है।
वार्ता में प्रमुख रुप से प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी, विभागाध्यक्ष कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जय कुमार साहू, विभागाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष जगदीप बजाज, लिपिक संघ के संरक्षक अकाश त्रिपाठी,जिलाध्यक्ष जवाहर यादव, महीला प्रकोष्ठ निशा यादव, लोकेश वर्मा, प्रांतीय सचिव गौतम हाजरा, अमितेश तिवारी, किशोर पटेल, राजकुमारसाहू जिला सचिव, सेवाराम उईके अध्यक्ष वाहन चालक संघ , युवराज शर्मा, दरस साहू अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी, सुरेश शुक्ला अध्यक्ष जी एस टी बार एसोशिएशन, प्रीतम दास मानिकपुरी अध्यक्ष जी एस टी शामिल थे,
IMD Weather Forecast Today-वेस्टर्न डिस्टरबेंस फिर से सक्रिय होने की संभावना,जाने कैसा रहेगा मौसम
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close