Bilaspur News

मुख्य अतिथि कुरूवंशी ने किया ध्वजारोहण…डेमो परेड में शामिल हुए कलेक्टर…पुलिस कप्तान ने भी लिया व्यवस्था का जायजा

डेमो परेड में अतिथि ने किया पुरस्कार वितरण..कमांडरों का लिया परिचय

बिलासपुर—देश के साथ बिलासपुर में भी 15 अगस्त को पुलिस लाइन मैदान में मुख्य अतिथि ध्वाजारोहण करेंगे। इस दौारन आजादी के जश्न में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मुख्य अतिथि शहीदों का सम्मान करेंगे। मुख्य कार्यक्रम आयोजन के एक दिन पहले जिला प्रशासन की टीम ने पुलिस लाइन मैदान में रिहर्सल परेड किया। परेड में मुख्य अतिथि की जिम्मेदारी निभा रहे एडिश्नल कलेक्टर आरए कुरूवंशी ने सलामी ली। परेड का निरीक्षण कर कमाडरों का परिचय प्राप्त किया। शरीद परिवार से मिलकर शहीदों के योगदान को याद किया। रिहर्सल परेड की गतिविधियों को देखने कलेक्टर अवनीश शरण और पुलिस कप्तान रजनेश सिंह मौके पर उपस्थित थे। दोनो आलाधिकारियों ने व्यस्था और तैयारियों को लेकर संतोष जाहिर किया।
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का अंतिम फुल ड्रेस रिहर्सल मंगलवार को सुबह 9 बजे पुलिस परेड मैदान में किया गया। कलेक्टरअवनीश शरण और पुलिस  कप्तान रजनेश सिंह ने अंतिम रिहर्सल परेड में शामिल होकर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। कलेक्टर ने राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुकूल कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही तैयारियों को लेकर संतोष भी जाहिर किया।
 डेमो परेड के मुख्य अतिथि एडीएम आरए कुरुवंशी ने रिहर्सल में मुख्य अतिथि की भूमिका में रहकर ध्वजारोहण किया। फाइनल रिहर्सल में मुख्य अतिथि का आगमन, स्वागत, ध्वजारोहण, परेड सलामी, मार्च पास्ट, मुख्य अतिथि द्वारा परेड कमाण्डों से परिचय, पुरस्कार वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का रिहर्सल किया गया।
जानकारी देते चलें कि पुलिस लाइन मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। कार्यक्रम में स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे।
रिहर्सल के दौरान नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत आरपी चौहान समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
14 अगस्त को स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन
कलेक्टर अवनीश शरण ने बताया कि सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव पर तिरंगा के गौरव बनाए रखने हर घर तिरंगा कार्यक्रम मनाए जाने का निर्देश दिया है। 14 अगस्त की सुबह साढ़े सात बजे नगर में तिरंगा मैराथन स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया जाएगा। सुबह 7.30 बजे से खेल एवं युवा कल्याण  विभाग के निर्देश पर स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया है। मैराथन दौड़ नेहरू चौक से शुरू होकर देवकीनंदन चौक, कम्पनी गार्डन, राघवेन्द्र राव सभा भवन, सदर बाजार, गोल बाजार मार्ग से तेलीपारा रोड, पुराना बस स्टैण्ड, अग्रसेन चौक, यातायात थाना से होते हुए पिंक स्टेडियम बिलासा गर्ल्स कॉलेज में समाप्त होगी। कलेक्टर ने दुहराया कि दौड़ में अधिक संख्या में शामिल होकर आजादी का जश्न मनाएं।
70 लाख धान का रकबा जब्त...संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई में हुआ खुलासा...जिले के अलग अलग धान खरीदी केन्द्रों में पकडी गयी गड़बड़ी
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close