Chhattisgarh

CG Soumya Chourasia: सौम्या चौरसिया को मिली जमानत

CG Soumya Chourasia ।रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री की उपसचिव रही राज्य प्रशासनिक सेवा की अफसर सौम्या चौरसिया को एसीबी/ ईओडब्ल्यू द्वारा दर्ज आय से अधिक संपत्ति के मामले में विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम रायपुर की अदालत से जमानत मिल गई है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

तय समयावधि में चालान प्रस्तुत नहीं कर पाने के चलते विशेष न्यायाधीश निधि शर्मा की अदालत ने 50–50 हजार रूपये के दो निजी मुचलकों पर जमानत दी है

मुख्यमंत्री की उपसचिव रही राज्य प्रशासनिक सेवा की अफसर सौम्या चौरसिया को सबसे पहले ईडी ने कोल लेव्ही घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था।

आरोप था कि कोल ट्रांसपोर्ट करने वाले व्यापारियों से प्रति टन 50 रुपए वसूली करने के बाद ही पीट पास जारी किया जाता था।

जो व्यापारी रकम नहीं देता था उसे पीट पास जारी नहीं किया जाता था। इस सिंडिकेट को चलाकर 540 करोड़ रुपए वसूली की गई थी। इस पूरे मामले का किंगपिंग ईडी ने सूर्यकांत तिवारी को माना था। आरोप है कि सूर्यकांत तिवारी को यह असीमित शक्ति सौम्या चौरसिया से मिलती थी। ईडी के इस मामले में सौम्या को पूर्व में ही सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है।

छत्तीसगढ़ की एसीबी/ ईओडब्ल्यू ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी सौम्या के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था।

इस मामले में 7 जनवरी को 60 दिन होने के बाद सौम्या चौरसिया के अधिवक्ता फैजल रिजवी ने डिफॉल्ट बेल लगाते हुए 60 दिन की समयावधि में बेल नहीं देने पर बेल देने की मांग की थी।

बता दे सौम्या के अधिवक्ता ने बताया था कि 7 जनवरी को इस मामले में प्रकरण कायमी के बाद 60 दिन हो चुके है। लिहाजा बेल दिया जाना चाहिए। पर एसीबी के अधिवक्ताओं ने आज मामले में बहस के लिए समय मांगा था।

फर्जी दस्तावेज से जमीन खरीदी बिक्री...पुलिस ने दो आदतन ठग को किया गिरफ्तार...अन्य मामलों में भी आरोपियों से पूछताछ

विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम निधि शर्मा की अदालत में मामले में सुनवाई हुई। जिसमें एसीबी की ओर से अधिवक्ता मिथिलेश श्रीवास्तव और श्लोक वर्मा ने तर्क प्रस्तुत करते हुए बताया कि एसीबी के द्वारा चालान प्रस्तुत करने की अवधि 60 नहीं 90 दिन है।CG Soumya Chourasia

पर सौम्या के अधिवक्ता फैजल रिजवी ने भारतीय न्याय संहिता 187(3) का उल्लेख करते हुए कहा कि एसीबी द्वारा दर्ज मामले में भी चालान प्रस्तुत करने के निर्धारित समय अवधि 60 दिन ही है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के विभिन्न न्याय दृष्टांतो का हवाला भी दिया। तर्कों को सुनने के पश्चात विशेष न्यायाधीश निधि शर्मा ने सौम्या चौरसिया को जमानत प्रदान कर दी।CG Soumya Chourasia

सौम्या चौरसिया को कोल लेव्ही स्कैम में ईडी द्वारा दर्ज मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। पर इसी मामले में एसीबी/ ईओडब्ल्यू द्वारा भी पृथक से मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसमें सौम्या को जमानत नहीं मिली है। जिसके चलते उन्हें अब भी जेल में रहना होगा।CG Soumya Chourasia

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close