ChhattisgarhBilaspur NewsBusinessJob/VacancyLifestyleMadhya Pradesh NewsRajasthan NewsReligion

CG NEWS:कौन बनेगा जिला भाजपा अध्यक्ष…. ? पैनल में तीन नाम… दिल्ली से होगा फैसला

CG NEWS:छत्तीसगढ़ में बीजेपी के संगठन चुनाव अब इस मुकाम पर है कि आने वाले दो-तीन दिनों के भीतर जिला भाजपा अध्यक्षों के नाम घोषित हो सकते हैं। खबर मिल रही है कि इस बार जिला भाजपा अध्यक्षों के नाम दिल्ली से तय होंगे। इसके लिए हर जिले से तीन-तीन नाम का पैनल बनाकर दिल्ली भेजा  जा रहा है। इधर बिलासपुर जिले में संगठन के हिसाब से अब दो जिला इकाइयां बनाई गई है। फिलहाल सबसे अहम सवाल है कि जिला अध्यक्ष जिला भाजपा अध्यक्ष  की कमान इस बार किसे सौंपी जाएगी । जिसके लिए कुछ नाम चर्चा में है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

बीजेपी के संगठन चुनाव में अब तक मंडल अध्यक्षों के नाम घोषित हो चुके हैं। कुछ स्थानों पर विवाद की वजह से  मंडल भाजपा अध्यक्षों के नाम की घोषणा रद्द की गई है। इसे देखते हुए जिला भाजपा अध्यक्षों के नाम को लेकर पहले से ही  पार्टी पहले से ही एहतियात बरत  रही है । मीडिया की खबरों के मुताबिक गुटबाजी को  देखते हुए पार्टी ने आम सहमति की रणनीति बनाई है। जिसके तहत जिला भाजपा अध्यक्ष पद के लिए तीन-तीन नाम का पैनल तैयार किया जा रहा है। नाम के पैनल दिल्ली भेजे जाएंगे। जहां से अंतिम फैसला होगा और नाम का ऐलान किया जाएगा ।

इधर बिलासपुर जिले में इस बार जिला भाजपा की दो इकाइयां बनाई जा रही है  । जिसके लिए बिलासपुर जिले  के 6 विधानसभा क्षेत्रों को अलग-अलग जिला इकाइयों में बांटा गया है। एक जिला इकाई में बिलासपुर ,बिल्हा और तखतपुर का हिस्सा है ।जबकि दूसरी जिला इकाई में मस्तूरी ,बेलतरा और कोटा के इलाके शामिल हैं। जाहिर सी बात है कि इन इलाकों  से आने वाले दिग्गज बीजेपी नेताओं की भूमिका अहम मानी जा रही है।  वैसे भी बिलासपुर जिले में दिग्गज नेताओं का जमावड़ा है। पहले के दौर में अमर अग्रवाल और धरमलाल कौशिक जैसे दिग्गज नेता फैसला करते रहे हैं। अब इस फेहरिस्त में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, धर्मजीत सिंह और सुशांत शुक्ला के नाम भी जुड़ गए हैं।  दिग्गजों के बीच दो जिला अध्यक्षों के लिए किन नामों पर सहमति बनेगी यह दिलचस्पी के साथ देखा जा रहा है।

इलाज करते रंगे हाथ पकड़ाया झोला छाप डॉक्टर...महिला ने कहा..हर बार कराती है ईलाज..तहसीलदार ने किया दुकान सील

वैसे बीजेपी की परंपरा के हिसाब से जिला महामंत्री को प्रमोट कर जिला भाजपा अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जाती रही है। इस लिहाज से भी संभावित नाम की चर्चा हो रही है। जिसमें मस्तूरी, बेलतरा,कोटा इलाके से मोहित जायसवाल  सहित तिलक साहू, अवधेश अग्रवाल, निखिल झा जैसे नाम चर्चा में है। दूसरी तरफ बिलासपुर, बिल्हा, तखतपुर को मिलाकर बनाए गए जिला भाजपा में पूर्व महापौर किशोर राय सहित कृष्ण कुमार कौशिक, घनश्याम कौशिक, दीपक सिंह के नाम भी चर्चा में आ रहे हैं। इस बार बीजेपी ने नए चेहरों को मौका देने के लिए कुछ मापदंड तय किए हैं। इसके हिसाब से जिला भाजपा अध्यक्ष के लिए अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष रखी गई है । ऐसे में  कौन से नाम मापदंड पर खरे उतरेंगे यह दिलचस्पी के साथ देखा जा रहा है। बीजेपी में पहले से ही संगठन की अपनी अहमियत रही है। फ़िर इस समय प्रदेश में पार्टी की सरकार होने की वज़ह से जिला भाजपा अध्यक्ष का पद और भी अहम् हो गया है। आने वाले दिनों में नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव होने वाले हैं। जिसके लिए उम्मीदवारों के चयन में जिला संगठन की अहम् भूमिका होती है। ऐसे में देखना यह है कि इस बार पार्टी यह ज़िम्मेदारी किसके हाथ में सौंपेगी।

 

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close