CG NEWS:महिला सशक्तिकरण की दिशा में वंदे मातरम मित्र मंडल का कार्य वंदनीय : अंशिका
CG NEWS:बिलासपुर ।वन्दे मातरम् मित्र मंडल की 167 वीं बैठक के अवसर पर श्री कांत वर्मा मार्ग स्थित वैशाली नगर स्थित अशोक तिवारी के निवास पर आयोजित बैठक में इंदौर निवासी राष्ट्र सेविका समिति की पूर्ण कालिक कार्यकर्ता अंशिका गंगवाल ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मन समर्पित तन समर्पित और ये जीवन समर्पित,चाहती हूं देश की धरती तुझे कुछ और भी दूं।
अंशिका ने कहा कि जहां एक ओर नारी ममतामयी मां है, वहीं दूसरी ओर सरस्वती भी हैं,लक्ष्मी भी है,वक्त आने पर दुर्गा भी है।नारी के विभिन्न रूप हैं वह राष्ट्र निर्माण में हर क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। अंशिका ने कहा वन्दे मातरम् मित्र मंडल समाज को जोड़ने का, महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए सामाजिक समरसता के लिए पिछले तीन वर्षों से जो कार्य कर रहा है वह वंदनीय है।प्रत्येक व्यक्ति को वन्दे मातरम् मित्र से जुड़ना चाहिए।
मित्र मंडल के संयोजक महेन्द्र जैन ने बताया कि अंशिका गंगवाल इंदौर के अति संपन्न परिवार में जन्मी उच्च शिक्षा प्राप्त हैं । चाहती तो किसी मल्टी नेशनल कंपनी में उच्च पद कार्य कर सकती थी अथवा अपने स्वयं के परिवार में सभी सुख सुविधाएं प्राप्त कर सकती थीं ।लेकिन अंशिका ने वह रास्ता चुना जो प्रायः लड़कियां नहीं चुनती।एक ओर वह बेटियां हैं जो अपने तात्कालिक सुख के चलते अपने माता पिता, परिवार, रिश्तेदारों,समाज सभी को छोड़ देती हैं। दूसरी ओर अंशिका जैसी बेटियां हैं जो समाज एवं राष्ट्र के लिए अपना संपूर्ण जीवन दे देती हैं । अंशिका ने आजीवन अविवाहित रहकर अपना संपूर्ण जीवन समाज एवं राष्ट्र को समर्पित किया वह प्रशंसनीय,अनुकरणीय है एवं वंदनीय है।
देवी अहिल्या बाई की 300 वीं जन्म जयंती के अवसर पर महिला समन्वय (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ)की संयोजक रश्मि द्विवेदी ने देवी अहिल्या बाई के व्यक्तित्व कृतित्व एवं राष्ट्र के लिए योगदान विषय पर प्रकाश डाला। बैठक में वैशाली नगर सहित शहर के विभिन्न क्षेत्र से अंशिका को सुनने महिलाएं आईं।
बैठक का संचालन प्रफुल्ल मिश्रा ने,शपथ पृथ्वी पाल सिंह सहगल ने एवं आभार व्यक्त अशोक तिवारी ने किया।