
CG NEWS:आरएसएस कार्यकारिणी की मथुरा बैठक में परोसा गया बिलासपुर से तैयार ऑर्गेनिक भोजन,फार्मर्स प्राइड ने छत्तीसगढ़ को दी एक नई पहचान
CG NEWS:बिलासपुर । जैविक खेती की संस्था फॉर्मर्स प्राइड छत्तीसगढ़ के बिलासपुर इलाक़े में काम करते हुए देश के दूसरे हिस्से में भी अपनी एक अलग पहचान बना रही है । इस संस्था को हाल ही में भाजपा के प्रेरणास्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मस्थली नगला चंद्रभान, मथुरा में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की दस दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारिणी बैठक में भोजन व्यवस्था की ज़िम्मेदारी दी गई थी। इस बैठक में 46 प्रांतों के प्रचारक, सह संचालक, संघसंचालक, कार्यवाहक, सह कार्यवाहक समेत करीब 600 लोगों ने हिस्सा लिया । आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत एवं सरकार्यवाहक दत्रात्रेय होसबाले भी उपस्थित थे ।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय कार्यकारी मंडल की इस बैठक में संघ के सभी सदस्यों के स्वास्थ्य एवं देशव्यापी जैविक खेती के समर्थन की दृष्टि से जैविक भोजन परोसने का निर्णय लिया गया था ।जैविक भोजन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बिलासपुर छत्तीसगढ़ की जैविक खेती की संस्था फॉर्मर्स प्राइड को दी गई ।संस्था द्वारा 12 राज्यों के 400 किसानों के 100 से अधिक प्रकार के जैविक उत्पादन जैसे दालें ,चावल, आटा, लकड़ी घानी से निर्मित जैविक सरसों तेल, मुंगफली तेल, खांड, बेसन , गाय घी, मसाले आदि सामग्री को इस आयोजन में उपलब्ध कराया गया है ।
गौरतलब है फार्मर्स प्राइड छतीसगढ़ की एकमात्र और देश की उन चुनी हुई संस्थाओ में से एक है, जिसे अंतराष्ट्रीय मिलेट ईयर के शुभारम्भ के अवसर पर वर्ल्ड एक्सपो दुबई 2020 में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ l संस्था के जैविक खेती के कार्यों की सराहना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से भी की है ।आरएसएस कार्यकारिणी की बैठक के दौरान गौ सेवा आयोग के रमाकांत उपाध्याय ने भी फार्मर्स प्राइड संस्था की ओर से उपलब्ध कराए गए ऑर्गेनिक भोजन की तारीफ की । उन्होने कहा कि बैठक में सभी लोगों ने स्वादिष्ट भोजन ग्रहण कर काफ़ी अच्छा अनुभव किया है। गौ उत्पाद और अन्य जैविक फ़सलों का उपयोग गांव-गांव तक होना चाहिए । इससे बीमारियां भी एक चौथाई रह जाएंगी और स्वास्थ के क्षेत्र में सरकार का खर्च भी बचेगा।
फार्मर्स प्राइड के संदीप शर्मा बताते हैं कि जैविक खेती परिवार, समाज, पशु पक्षी ओर धरती चारों के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा राष्ट्रीय आयोजन के भोजनालय में जैविक उत्पादन को शामिल किया जाना सभी देश के जैविक किसानों के लिए गौरव का विषय है एवं समाज में जैविक खेती स्थापित करने हेतु मार्गदर्शन है । संस्था की ओर से जैविक खेती की जाती है और किसानों को भी प्रेरित किया जाता है। भारत अच्छा तभी खाएगा जब किसान अच्छा उगाएगा इस सूत्र वाक्य को लेकर काम कर रही संस्था की ओर से उपभोक्ताओं को ऑर्गेनिक उत्पाद उपलब्ध कराए जाते हैं। मुंगेली रोड में उस्लापुर के आगे नेचर सिटी के गेट के करीब बने कमर्शियल कॉम्पलेक्स में एक सुव्यवस्थित शॉप खोला गया है। जहां पर सभी तरह के जैविक अनाज उपलब्ध हैं। ये उत्पाद उपभोक्ताओं के बीच लोकप्रिय भी हो रहे हैं और भरोसेमंद भी हैं।